बरेली में सपा संरक्षक पूर्व रक्षा मंत्री धरतीपुत्र नेताजी माननीय मुलायम सिंह यादव जी का 83 वा जन्मदिवस ऐतिहासिक रूप से मनाया, डॉक्टर अनीस बेग ने

 नेताजी मुलायम सिंह यादव के जन्मदिवस के अवसर पर 300 गरीब परिवारों को कंबल व शालों के साथ ही मिष्ठान व फलों का वितरण कर नेताजी के लंबे जीवन की कामना की गई,  डॉक्टर अनीस बेग

नेताजी मुलायम सिंह यादव के जन्मदिवस के अवसर पर पार्टी कार्यालय पर केक काटकर नेताजी के लंबे जीवन के लिए दुआएं की गई

बरेली, समाजवादी पार्टी के संरक्षक सपा संस्थापक  मुलायम सिंह यादव जी को 83वें जन्मदिन  पर डॉक्टर अनीस बेग संभावित प्रत्याशी 124 शहर विधानसभा ने कोहाड़ा पीर पर बड़ी धूमधाम से मनाया।इस मौके पर उन्होंने गरीबों को कंबल वितरण किया। उन्होंने उन लोगों से बायदा किया कि वह उनकी हर सम्भव मदद करेंगे।

डॉक्टर अनीस बेग डॉक्टर होने के साथ साथ समाजसेवी भी हैं। उन्होंने आज सपा संरक्षक वा संस्थापक पूर्व रक्षा मंत्री रहे  धरतीपुत्र मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन के अवसर पर अपने पार्टी कार्यालय पर समर्थकों के साथ केक काटा साथ ही सभी ने उनकी लंबी उम्र की दुआ की। नेता जी ने जो देश के लिए किया है उसे भुलाया नहीं जा सकता 

उनका योगदान हमेशा याद किया जाएगा सभी उनके जन्मदिन के अवसर पर उनके मार्ग पर चलने की शपथ लेते हैं इसके बाद डॉक्टर अनीस बेग ने जाड़ो को देखते हुए गरीबों को 300 कंबल व 150 शालों का वितरण किया। इस मौके पर  125 कैंट विधानसभा अध्यक्ष गोपाल कश्यप,नरेश बाल्मीकि महानगर सचिव ,दीप्ति पांडेय,वरिष्ठ सपा नेत्री शालिनी सिंह,राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य  रीना खान,खालिद खां (बाबू जी) कमलेश रत्नाकर,नासिर अली, मिर्ज़ा बिलाल बेग, गिरीश बाल्मीकि,मोहसिन, राशिद आदि मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला गाजियाबाद के प्रसिद्ध वकील सुरेंद्र कुमार एडवोकेट ने महामहिम राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री को देश में समता, समानता और स्वतंत्रता पर आधारित भारतवासियों के मूल अधिकारों और संवैधानिक अधिकारों को सुनिश्चित करने के लिए लिखा पत्र

ज़िला पंचायत सदस्य पद के उपचुनाव में वार्ड नंबर 16 से श्रीमती जसविंदर कौर की शानदार जीत

पीलीभीत सदर तहसील में दस्तावेज लेखक की गैर मौजूदगी में उसका सामान फेंका, इस गुंडागर्दी के खिलाफ न्याय के लिए कातिब थाना कोतवाली पहुंचा*