कुम्हारों की हत्या एवं उत्पीड़न पर प्रेस वार्ता 25 नवंबर को यूपी प्रेस क्लब लखनऊ में

उत्तर प्रदेश में पिछले कई सालों से लगातार कुम्हारों की हत्या और उत्पीड़न हो रहा है। भाजपा की वर्तमान उत्तर प्रदेश सरकार के दौरान ही 60 से ज्यादा कुम्हारों की हत्या हो चुकी है। पिछले दो सालों के दौरान ही केवल 15 वारदातों में 19 कुम्हारों की हत्या की जा चुकी है। इनमें पुलिस प्रशासन की हिरासत में हत्या से लेकर फर्जी पुलिस एनकाउंटर में हत्या जैसे संगीन अपराध भी शामिल हैं। कुम्हार समुदाय के लोगों के साथ उत्पीड़न और बलात्कार की हजारों की घटनाएं हो चुकी हैं। इसके बावजूद उत्तर प्रदेश की वर्तमान सरकार कुम्हारों की हत्या और उत्पीड़न के आरोपियों के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रही है और ना ही पीड़ित परिवारों को न्याय दिलाने के लिए पहल कर रही है। हत्या की दर्जनों घटनाओं में हत्यारे घुलेआम घूम रहे हैं। कई मामलों में पुलिस ने प्राथमिकी तक दर्ज नहीं की है। सत्ताधारी राजनीतिक पार्टियों समेत विपक्षी राजनीतिक पार्टियों के प्रमुख भी कुम्हारों की हत्या और उत्पीड़न के मामले पर खामोश हैं। 

उत्तर प्रदेश में कुम्हारों की हत्या और उत्पीड़न के मामले को लेकर प्रजापति शोषित समाज संघर्ष समिति (पीएस4) वाराणसी के प्रमुख श्री छेदीलाल प्रजापति ‘निराला’ जी 25 नवम्बर 2021 को आप सभी मीडिया बंधुओं से एक प्रेस वार्ता करना चाहते हैं। इस दौरान उत्तर प्रदेश ग्राम्य विकास विभाग के पूर्व अतिरिक्त निदेशक डॉ. वरदानी प्रजापति और रिहाई मंच के महासचिव श्री राजीव यादव जी समेत कुम्हार समुदाय के मारे गए लोगों के परिजन भी मीडियाकर्मियों और पत्रकारों से मुखातिब होंगे। प्रेस वार्ता के दौरान प्रजापति शोषित समाज संघर्ष समिति (पीएस4) भाजपा की योगी सरकार के दौरान उत्तर प्रदेश में मारे गए कुम्हारों की सूची भी जारी करेगा जिसमें सभी घटनाओं में कार्रवाई की वर्तमान स्थिति से मीडियाकर्मियों को रू-ब-रू कराया जाएगा। 

अतः आप सभी मीडियाकर्मी एवं पत्रकार पीएस4 प्रमुख की प्रेस वार्ता में सादर आमंत्रित हैं जिसका विवरण नीचे दिया जा रहा हैः


*कुम्हारों की हत्या एवं उत्पीड़न पर प्रेस वार्ता*


*स्थानः यूपी प्रेस क्लब लखनऊ, उत्तर प्रदेश*


*तिथिः 25 नवम्बर 2021, समयः अपरान्ह 01:00-03:00 बजे तक।*


निवेदकः 

राजेश कुमार प्रजापति

महासचिव, पीएस4

संपर्क - मोबाइल- 9236098905

ई-मेलः ps4vns@gmail.com

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले

*उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ का स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम हुआ*

संविधान दिवस के मौके पर अंबेडकर पार्क में विधायक अतौर रहमान द्वारा लगवाई गई सोलर लाइट