*बहुजन मुक्ति पार्टी मेरठ दक्षिण प्रभारी आर डी गादरे सोलाना में 14 साल के एक्सीडेंट में मृत बिलाल के परिवार को समझाते हुए*

मेरठ:- बिलाल 14 वर्षीय एक्सीडेंट में हुए इन्तेकाल के बाद ग्राम सोलाना मे मेरठ दक्षिण विधान सभा प्रभारी आर डी गादरे पहुंचे। गत दिवस मोहम्मद बिलाल पुत्र फजलू का इंतकाल मोटरसाइकिल सीखने गए ग्राम रेड़ा वाला रास्ता कताई मिल पर मोटरसाइकिल का डिसबैलेंस होने से हो गया और साथी अब्दुल कादिर और अरहम घायल हो गए। अब्दुल कादिर और अहम को मेरठ में भर्ती कराया गया। 


आज सुबह 8:00 बजे फैसल का दखिना किया गया। घरवालों की स्थिति बहुत बिखर गई घर में तीन भाई और एक बहन रह गई।  वालिद फजलू  की हालत संभल नहीं पा रही। इसी मौके पर आर डी गादरे परिवार वालों से मिलकर समझाया जिसका जितना वक्त मुकर्रर है वह इतने ही सांस ले सकता है बाकी सब कुदरत की मर्जी के आगे किसी की नही चलती। और कहा कि समाज के लिए वक्त निकाला करो आज भारतीय संविधान दिवस है आज के दिन संविधान बनकर तैयार हुआ और बहुत जनों की आजादी का दिन है आने वाले वक्त में हमें एक आजादी की ओर लड़ाई लड़नी है क्योंकि यह आजादी झूठी है और देश की जनता भूखी है और आज महंगाई चरम सीमा पर बेरोजगारी चरम सीमा पर देश के हालात बिगड़ते जा रहे हैं देश को बेचा जा रहा है सरकारी तंत्र खत्म किया जा रहा है और निजीकरण किया जा रहा है कृष्ण काले कानून बनाए गए पिछड़े कि आज तक जाति आधारित घंटी नहीं हुई मजदूरों को सताया जा रहा है पुलिस फोर्स हो या कोई सा भी न्याय नहीं मिल पा रहा है इसलिए आप और हम मिलकर के समाज के लिए वक्त दिया करें जिससे हमारी आने वाली नस्लों को आजादी में जीने की सांसे मिल सके इस मौके पर बहुजन मुक्ति पार्टी मेरठ मंडल महासचिव कारी मोहम्मद इरफान शहजाद वकालत खलील अहमद अख्तर हाफिज हाशिम आस मोहम्मद बिलाल सोहेल मोहम्मद फारुख ओमवीर सिंह रामशरण गौतम सत्येंद्र कुमार मनोज कुमार एहसान मलिक सोनू आदि मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला गाजियाबाद के प्रसिद्ध वकील सुरेंद्र कुमार एडवोकेट ने महामहिम राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री को देश में समता, समानता और स्वतंत्रता पर आधारित भारतवासियों के मूल अधिकारों और संवैधानिक अधिकारों को सुनिश्चित करने के लिए लिखा पत्र

ज़िला पंचायत सदस्य पद के उपचुनाव में वार्ड नंबर 16 से श्रीमती जसविंदर कौर की शानदार जीत

पीलीभीत सदर तहसील में दस्तावेज लेखक की गैर मौजूदगी में उसका सामान फेंका, इस गुंडागर्दी के खिलाफ न्याय के लिए कातिब थाना कोतवाली पहुंचा*