राष्ट्रीय मजदूर एकता पार्टी के उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष कमलेश यादव ने नवरात्र दशहरा एवं दीपावली की दी शुभकामनाएं

लखनऊ राष्ट्रीय मजदूर एकता पार्टी के उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष कमलेश यादव ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि आज मजदूर ,किसान सब है परेशान, उत्तर प्रदेश के अंदर कानून व्यवस्था धराशाई हो चुकी है। गोरखपुर में रियल स्टेट कारोबारी को पुलिस ने पीट-पीटकर मार दिया था तो लखीमपुर खीरी के अंदर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के बेटे ने शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे किसानों पर गाड़ी चढ़ा कर रौंद डाला जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई। जो बड़ी दुखद घटना है ।


केंद्रीय गृह राज्य मंत्री को नैतिकता के आधार पर खुद ही इस्तीफा दे देना चाहिए था लेकिन इस्तीफा तो दिया नहीं और झूठ बोलते रहे लेकिन सारी सच्चाई सामने आ गई और गृह राज्य मंत्री के बेटे आशीष मिश्रा को आखिरकार जेल जाना पड़ा। उत्तर प्रदेश का किसान, मजदूर 2022 में भाजपा का सूपड़ा साफ कर देगा। सभी किसान-  मजदूर भाई मिलकर 2022 में राष्ट्रीय मजदूर एकता पार्टी को जिताने का काम करें। तभी उत्तर प्रदेश का भला होगा। उन्होंने उत्तर प्रदेश वासियों को नवरात्र,दशहरा एवं दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं भी दी।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सपा समर्थित उम्मीदवार श्रीमती उजमा आदिल की हार की समीक्षा

सरधना के मोहल्ला कुम्हारान में खंभे में उतरे करंट से एक 11 वर्षीय बच्चे की मौत,नगर वासियों में आक्रोश

विधायक अताउर्रहमान के भाई नसीम उर्रहमान हज सफर पर रवाना