राष्ट्रीय मजदूर एकता पार्टी में बाराबंकी में हुए हादसे पर दुख जताया और मृतकों के परिजनों को उचित मुआवजा देने की मांग की

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में गुरुवार की सुबह सड़क दुर्घटना में अब तक 9 लोगों की मौत हो गई है। इस हादसे में करीब 22 लोग जख्मी हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार इस हादसे में एक टूरिस्ट बस और ट्रक के बीच भीषण टक्कर हो गई।

हादसे में बस के परखच्चे उड़ गए। मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है। बाराबंकी में यह हादसा देवा थाना क्षेत्र में गुरुवार की सुबह राजधानी लखनऊ से सटे किसान पथ पर हुआ। बताया जा रहा है कि दिल्ली से बहराइच जा रही सवारियों से भरी बस और बालू लदे ट्रक में आमने-सामने की टक्कर हो गई। राष्ट्रीय मजदूर एकता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कमलेश यादव ने बाराबंकी दुर्घटना पर दुख व्यक्त किया है और शासन से मांग की है कि मृतकों के परिजनों को 10 ₹1000000 मुआवजा दिया जाए और घायलों का अच्छा इलाज किया जाए

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले

*उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ का स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम हुआ*

स्वास्थ्य मंत्री ने स्वयं स्वास्थ्य संबंधी दिशा निर्देश लागू कराने के लिए डिप्टी सीएमओ लईक अंसारी की सराहना की है, डॉ विश्राम सिंह