यात्रा वृतांत : मेघालय का एक गांव कॉन्गथोंग

जतिन भारद्वाज

मेघालय आने के बाद यहाँ स्थित एक ऐसे गाँव में जाना हुआ जो भारत ही नहीं बल्कि विश्वभर में अपनी एक अलग संस्कृति के लिए प्रसिद्ध है और यह गाँव मेघालय से 56 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।जिसका नाम है *कॉन्गथोंग*।जिसे विस्लिंग विलेज के नाम से भी जाना जाता है। *कॉन्गथोंग* गाँव की बड़ी विशेषता यह है कि यहाँ जब कोई लड़का या लड़की का जन्म होता है तो मां उसके लिए अर्थात नाम के संबोधन के लिए एक खास तरीके का धुन तैयार करती है जिसे जिंगरवाई यावबेई (अर्थात माँ के द्वारा तैयार किया गया धुन) कहा जाता है और विशेष बात यह भी है कि यह धुन गाँव में रहने वाले प्रत्येक व्यक्ति के लिए निर्मित है और गाँव में रहने वाले लगभग 700 लोगों के लिए अलग-अलग धुन तैयार की गई है।


खास बात यह भी है कि जिसके लिए जो धुन बनाई गई है वैसी धुन किसी अन्य के लिए नहीं होती है।इस बात को कहने में कोई गुरेज नहीं कि जब से राज्य सभा सांसद राकेश सिन्हा ने इस गाँव के विकास की जिम्मेदारी अपने कंधों पर ली है और 30 जुलाई 2019 को राज्यसभा में इस गाँव को सांस्कृतिक धरोहर घोषित करने की आवाज उठाई तभी से यह गांव अपनी सांस्कृतिक वैशिष्ट्य अस्तित्व को लेकर प्रकाश में आ पाया है।इनके विशेष प्रयास से आज गाँव की मूलभूत सुविधाएं धीरे-धीरे अपने रफ्तार की ओर बढ़ रही हैं और इस विस्लिंग विलेज को यूनेस्को ने सांस्कृतिक विरासत की श्रेणी में भी शामिल किया है।आज जरूरत है कि इस अतुलनीय सांस्कृतिक विरासत के सौंदर्य को बचाया जाए ,उसे विस्तार दिया जाए.....उनके द्वारा बनाये गए धुनों के सामाजिक व सांस्कृतिक महत्व को समझा जाए ,उसे संयोजित किया जाए..….

गाँव के कई लोगों से मिलना और उनकी संस्कृति, परम्परा,मूल्य को जानना बहुत ही सुखद रहा ।कुछ प्राकृतिक सुंदरता से सराबोर चित्र... धुन में सम्बोधित करते नाम .....  

जतिन भारद्वाज

निदेशक

यश पब्लिकेशंस, नई दिल्ली

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सपा समर्थित उम्मीदवार श्रीमती उजमा आदिल की हार की समीक्षा

सरधना के मोहल्ला कुम्हारान में खंभे में उतरे करंट से एक 11 वर्षीय बच्चे की मौत,नगर वासियों में आक्रोश

विधायक अताउर्रहमान के भाई नसीम उर्रहमान हज सफर पर रवाना