पूर्व मंत्री अताउर रहमान के नेतृत्व में लखीमपुर की घटना को लेकर सपाइयों व किसानों ने तहसील में कई घंटे धरना देकर राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा।

बरेली (अनीता देवी)बहेड़ी तहसील पर  समाजवादी पार्टी के पूर्व मंत्री अताउर्रहमान के नेतृत्व में तहसील परिसर में कई घंटे तक धरना दिया गया। उसके बाद उपजिलाधिकारी बहेड़ी धरना स्थल पर आये तब उन्हें महामहिम राष्ट्रपति भारत के नाम एक ज्ञापन सौंपा। जिसमें मांग की गई कि लखीमपुर खीरी में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा उर्फ टोनी और उसके पुत्र आशीष मिश्रा एवं जो अन्य आठ लोग इन के साथ थे उन लोगों के द्वारा किसानों के ऊपर गाड़ियां चढ़ाकर उन्हें कुचल कर मार दिया और 8 किसानों की मृत्यु व सैकड़ों किसान घायल हो गए। और किसानों से मिलने जा रहे राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव  को गिरफ्तार कर लिया गया और किसानों से मिलने जाने नहीं दिया गया।समाजवादी पार्टी की मांग है कि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टोनी व उसके पुत्र आशीष मिश्रा के खिलाफ हत्या का मुकदमा लिख जेल भेजा जाए और मृतक किसानों के आश्रितों को सरकारी नौकरी एवं दो करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता दी जाए। और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री तुरंत इस्तीफा दे।



उप जिलाधिकारी बहेड़ी को ज्ञापन सौंपने के बाद पूर्व मंत्री अताउर्रहमान ने मृतक किसानों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी।

   इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष नासिर रजा खां, जिला उपाध्यक्ष चौधरी विजेंद्र सिंह,पूर्व ब्लॉक प्रमुख हाजी वफाउर्रहमान, जिला सचिव ठाकुर चंद्रपाल सिंह, नगर अध्यक्ष लईक अहमद चांदनी,नगर प्रभारी नसीमउर्रहमान, चौ. अनीत पाल सिंह, चौ. सुरेंद्र सिंह नेताजी, चौ.सुखवीर सिंह, केंद्रपाल सिंह गंगवार,राकेश गंंगवार, चौ.अमित सिंह, वरिष्ठ सपा नेता पीर मोहम्मद, सर.राजेंद्र सिंह बराड़, सर.सुखविंदर सिंह चौहान, सर.अंग्रेज सिंह, सर.मंदीप सिंह, सर.सतनाम सिंह,अखलाक अहमद नेता जी,इरशाद अली नेता जी, चौ.पुष्पेन्द्र सिंह, हरस्वरूप मौर्य, राजू मौर्य, चंद्र सेन मौर्य, चौ.भगवान सिंह, चौ.गजराज सिंह प्रधान जी,चौ.ओमवीर सिंह राठी, चौ.धनेश सिंह, चौ.महेंद्र सिंह, चौ.नरेंद्र सिंह,चौ.विपिन सिंह, एड.रामेंद्र कश्यप, हाशिम अली,प्रेम पाल राठौर, प्रेम पाल गंगवार,ललित गंगवार, उमेश गंगवार, दीपक पाल, मनोज सागर, प्रमोद गंगवार, शुभम पंडित, प्रेम सिंह गुर्जर प्रधान,नसीम मलिक, कम्मू मलिक, जमीर प्रधान, अनीस अहमद प्रधान, अख्तर खां प्रधान, शकील अहमद प्रधान,जावेद जलीस, चंदन खां इमरान रजा,लईक उस्मानी, फैजुल इस्लाम, नगर मिडिया प्रभारी फरीद अंसारी, विधानसभा मिडिया प्रभारी विजय दत्त शर्मा आदि मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सपा समर्थित उम्मीदवार श्रीमती उजमा आदिल की हार की समीक्षा

सरधना के मोहल्ला कुम्हारान में खंभे में उतरे करंट से एक 11 वर्षीय बच्चे की मौत,नगर वासियों में आक्रोश

विधायक अताउर्रहमान के भाई नसीम उर्रहमान हज सफर पर रवाना