किरोड़ीमल कॉलेज में केरल के छात्रों पर प्रोफ़ेसर की "मार्क्स जिहाद" जैसी अशोभनीय टिप्पणियाँ, प्रोफ़ेसर राकेश पांडेय के ख़िलाफ़ एनएसयूआई का प्रदर्शन ।

नई दिल्ली (अनवार अहमद नूर) दिल्ली के किरोड़ीमल कॉलेज के प्रोफ़ेसर द्वारा केरल के छात्रों के बारे में अशोभनीय और बेहूदा टिप्पणियां करने के विरोध में नैशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ इंडिया ( एनएसयूआई) ने कालेज के सामने प्रदर्शन करते हुए प्रोफ़ेसर राकेश पांडेय की भाषा, मानसिकता तथा कार्यशैली को शिक्षा और छात्र विरोधी बताया और प्रोफ़ेसर के फोटो को जलाया।एवं जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि संघी  मानसिकता वाले प्रोफ़ेसर राकेश पांडेय ने केरल के छात्रों के सौ प्रतिशत नंबर आने पर उनको "मार्क्स जिहाद" करने का नाम दिया तथा केरल के छात्रों के डीयू में अधिक आवदेन आने पर इसे साज़िश बताया है ।




एनएसयूआई ने प्रदेश अध्यक्ष कुनाल सहरावत के नेतृत्व में किरोड़ीमल कॉलेज के बाहर विरोध  करते हुए प्रोफ़ेसर के ख़िलाफ़ नारेबाजी की और इस्तीफे की मांग की। छात्रों ने प्रोफेसर राकेश पांडेय के फोटो को आग के हवाले कर दिया। तथा प्रिंसिपल से मिलकर एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें शीघ्र से शीघ्र इस  प्रोफ़ेसर के खिलाफ़ कड़ी कार्यवाही करने की मांग की।
एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष कुनाल सहरावत ने कहा कि हमनें आज विरोध प्रदर्शन के माध्यम से डीयू प्रशासन को सख़्त चेतावनी दी है तथा तुरंत इस संघी मानसिकता वाले प्रोफ़ेसर को बर्खास्त करने की मांग की है। इस प्रोफेसर को अपनी इस घिनौनी हरकत के लिए कालेज के छात्रों से ही नहीं बल्कि पूरे देश से माफ़ी मांगनी चाहिए। दिल्ली विश्वविद्यालय में इस तरह की घटिया मानसिकता के प्रोफ़ेसर बर्दास्त नहीं किए जाएंगे। ऐसे लोगों को तुरंत विश्वविद्यालय से बाहर निकालना चाहिए तथा इनको वापस आरएसएस की शाखा में भेजना चाहिए।
नीतिश गौड़ ने कहा कि केरल के छात्र दिन रात मेहनत करके बोर्ड परीक्षा में सौ प्रतिशत नंबर लाते हैं उसके बावजूद उनको डीयू प्रोफेसर द्वारा इसको साजिश बताया जाता है तथा "मार्क्स जिहाद" का नाम दिया जाता है ताकि एक प्रदेश के छात्रों को निशाना बनाया जा सके । ऐसे प्रोफ़ेसर को तुरंत बर्खास्त करना चाहिए। क्योंकि शिक्षा के क्षेत्र में ऐसी मानसिकता का कोई काम नहीं है।
इस विरोध प्रदर्शन में राष्ट्रीय सचिव एवं दिल्ली प्रभारी नितीश गौड़, राष्ट्रीय सचिव लोकेश चुग, राष्ट्रीय सचिव विनोद झाकर सहित अनेक छात्र और संगठन कार्यकर्ता मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सपा समर्थित उम्मीदवार श्रीमती उजमा आदिल की हार की समीक्षा

सरधना के मोहल्ला कुम्हारान में खंभे में उतरे करंट से एक 11 वर्षीय बच्चे की मौत,नगर वासियों में आक्रोश

विधायक अताउर्रहमान के भाई नसीम उर्रहमान हज सफर पर रवाना