उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी के महिलाओं को 40% चुनाव में टिकट देने के निर्णय से महिला सशक्तिकरण को मजबूती मिलेगी, अजय शुक्ला

 बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए बरेली से मुस्तकीम मंसूरी की रिपोर्ट

किसी भी राजनीतिक दल ने महिलाओं के लिए इस प्रकार का निर्णय नहीं लिया, कांग्रेस पार्टी ने महिलाओं के लिए अनेक अवसर प्रदान किए हैं।

बरेली, आज दिनाँक 20 अक्टूबर बुधवार को महानगर कांग्रेस कमेटी बरेली के बैनर तले तथा महानगर अध्यक्ष अजय शुक्ला के नेतृत्व में एक गोष्ठि का आयोजन किया गया जिसमें कांग्रेस महासचिव उत्तर प्रदेश प्रभारी श्रीमती प्रियंका गांधी जी ने कल लखनऊ में प्रेस वार्ता आयोजित कर महिलाओं के लिए आगामी विधानसभा चुनाव में महिलाओं के लिए 40% टिकट देने का ऐतिहासिक फैसले का स्वागत किया गया एवं एक दूसरे को मिठाई खिलाकर इस फैसले को लेकर हर्ष व्यक्त किया । महानगर अध्यक्ष अजय शुक्ला ने बताया हमारी नेता श्रीमती प्रियंका गांधी जी ने महिलाओं के लिए एक ऐतिहासिक फैसला लिया है जो आगामी विधानसभा चुनाव में 40% महिलाओं के लिए टिकट देने का निर्णय लिया गया है निश्चित तौर पर श्रीमती प्रियंका गांधी जी के इस फैसले से प्रदेश में महिलाओं के लिए राजनीतिक अवसर तैयार होंगे।




और इस फैसले के द्वारा श्रीमती प्रियंका गांधी जी ने प्रयास किया है कि प्रदेश की महिलाओं को आगे लाकर के महिलाओं के नेतृत्व को अधिक बढ़ावा मिलेगा इससे पूर्व किसी भी राजनीतिक दल ने महिलाओं के लिए इस प्रकार का निर्णय नहीं लिया है कांग्रेस पार्टी ने महिलाओं के लिए अनेक अवसर तैयार किए हैं इससे पूर्व में कांग्रेस ने देश को प्रथम महिला प्रधानमंत्री के तौर पर श्रीमती इंदिरा गांधी जी को देश के सामने प्रस्तुत किया जिससे महिलाओं की सहभागिता राजनीति में अत्यधिक हुई तत्पश्चात देश की प्रथम महिला मुख्यमंत्री भी कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश में दी कांग्रेस पार्टी प्रारंभ से ही महिला सशक्तिकरण को जोर देती रही है और इसी क्रम में प्रियंका गांधी जी ने यह अभूतपूर्व निर्णय लिया है जिसका हम सभी कांग्रेस जन स्वागत करते हैं और हम सब कांग्रेस जन महिलाओं के लिए बहुत-बहुत शुभकामनाएं देते हैं और उनके लिए आगे आने के लिए प्रोत्साहित करते हैं।

गोष्ठी में योगेश जौहरी,रमेश श्रीवास्तव, प्रभात गिरी,हर्षित दुबे,विजय मौर्य,के .के.दीक्षित,जुनैद हसन, राजेश कुमार, सुरेन्द्र पाल सोनकर, अनिल देव शर्मा , चारू महरोत्रा,  स्वप्निल शर्मा , कुमकुम शर्मा, संगीता कौशल ,सुचित्रा सिंह, वीर देव गंगवार

,दिनेश प्रजापति आदि उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सपा समर्थित उम्मीदवार श्रीमती उजमा आदिल की हार की समीक्षा

सरधना के मोहल्ला कुम्हारान में खंभे में उतरे करंट से एक 11 वर्षीय बच्चे की मौत,नगर वासियों में आक्रोश

विधायक अताउर्रहमान के भाई नसीम उर्रहमान हज सफर पर रवाना