बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक जननायक काशीराम जी का 15 वां परिनिर्वाण दिवस काशीराम स्मारक लखनऊ में मनाया गया।

 लखनऊ, देश में दलित चेतना के जनक, बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक जननायक काशीराम जी का 15 वां परिनिर्वाण दिवस काशीराम स्मारक लखनऊ में मनाया गया। बहुजन क्रांति के जनक मान्यवर कांशीराम जी के 15 वें परिनिर्वाण दिवस पर उत्तर प्रदेश के लाखो दलितों का जनसैलाब बसपा सुप्रीमो पूर्व मुख्यमंत्री सुश्री मायावती के संदेश को सुनने के लिए लखनऊ में उमड़ पड़ा।


बसपा सुप्रीमो मायावती ने दलितों, अल्पसंख्यकों पिछड़ों, के जनसैलाब को संबोधित करते हुए कहा की 2022 के चुनाव में भाजपा को हराकर बहुजन समाज की सत्ता लाने का को संकल्प लेना होगा, उन्होंने कहा जब प्रदेश में 85% लोगों की सत्ता होगी तभी सबका साथ होगा, सबका विकास होगा, और सांप्रदायिक ताकतों का नाश होगा, उन्होंने लाखों लोगों से आज से ही चुनाव की तैयारियों में जुटने का आवाहन करते हुए कहा सत्ता प्राप्ति के लिए आपके संघर्ष के सामने सभी दलों को घुटने टेकना होंगे ।तभी बहुजन समाज की प्रदेश में सत्ता होगी। आज के कार्यक्रम में बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा, सांसद गिरीश चंद जाटव, पश्चिम उत्तर प्रदेश प्रभारी शमसुद्दीन राईन, विधान परिषद सदस्य सुरेश चंद कश्यप आदि मुख्य रूप से मंच पर उपस्थित रहे।सभा के समापन के बाद हमारे संवाददाता ने सरोजनी नगर लखनऊ की कोऑर्डिनेटर सरिता कुरील, व बरेली से आए वरिष्ठ बसपा नेता तौफीक प्रधान से बात तब उन्होंने बताया।

लखनऊ से मुस्तकीम मंसूरी की रिपोर्ट।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला गाजियाबाद के प्रसिद्ध वकील सुरेंद्र कुमार एडवोकेट ने महामहिम राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री को देश में समता, समानता और स्वतंत्रता पर आधारित भारतवासियों के मूल अधिकारों और संवैधानिक अधिकारों को सुनिश्चित करने के लिए लिखा पत्र

ज़िला पंचायत सदस्य पद के उपचुनाव में वार्ड नंबर 16 से श्रीमती जसविंदर कौर की शानदार जीत

पीलीभीत सदर तहसील में दस्तावेज लेखक की गैर मौजूदगी में उसका सामान फेंका, इस गुंडागर्दी के खिलाफ न्याय के लिए कातिब थाना कोतवाली पहुंचा*