सपा नेता नसीम अहमद के आवाहन पर बहेड़ी शहर के व्यापारियों ने अपनी दुकानें व संस्थान बंद करके पूर्ण सहयोग के साथ किया समर्थन।

भारत बंद के समर्थन में हजारों किसानों व दुकानदारों ने एसडीएम कार्यालय पर धरना देकर राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन, नसीम अहमद

Report By : Anita Devi

बहेड़ी, 27 सितंबर,  आज चेयरमैन पति व संभावित प्रत्याशी 118 बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र से नसीम अहमद के आह्वान पर बहेड़ी शहर के  व्यापारी भाइयों ने भारत बंद का सहयोग करते हुए किसानों के समर्थन में अपने दुकान व संस्थान बंद रखे। साथ ही नसीम अहमद ने अपने हजारों किसानों व दुकानदारों के साथ धरना देकर एसडीएम के माध्यम से राष्ट्रीपति को संबोधित एक ज्ञापन देकर।उपजिलाधिकारी बहेडी को समस्त किसानों की समास्याओं से अवगत कराते हुए कहा धान की फसल लगभग तैयार हो चुकी है





और इसके खरीद को लेकर किसान चितित है सरकार द्वारा न्यूनतम समर्थम मूल्य की घोषणा कर दी गई है एवं राज्य सरकार द्वारा खरीद का लक्ष्य भी निर्धारित कर दिया है परन्तु यह एक औपचारिकता बनकर रह जाती है ना तो क्रय केन्द्र पर किसान आपने फसलों की गारन्टी को लेकर पिछले 10 महीने से देश की राजधानी में आंदोलन कर रहा है किसान को उसकी फसल के रेट की गारन्टी मिलनी चाहिए इसलिए आज हम समस्त क्षेत्र के किसान आपके के रेट की गारन्टी मिलनी चाहिए इसलिए आज हम समस्त क्षेत्र के किसान आएके संज्ञान में कुछ बिन्दु लाते हुए उनके तत्काल निराकारण की अपेक्षा करते है । 1 बहेडी क्षेत्र जनपद बरेली में सबसे अधिक धान की उपज पैदा होती हैं , इसलिए बहेडी में क्रय केंद्रों की संख्या बढ़ाई जाए क्रय केंद्र आर पंचायत स्तर पर लगाएं जाएं । क्रय केन्द्र पर उचित फण्ड की व्यवस्था हो एवं पंजाब की तरह क्रय केन्द्र पर धान को सुखाने के लिए ड्रायर उपलब्ध हो जिससे कि नमी वाले धान को किसान सुख सके । क्रय केन्द्र मात्र माफिया केंद्र बन कर रह जाते हैं क्रय केंद्र पर किसान का धान मानक ना होने की वजह से तोल नहीं होता एवं क्रय केंद्र से संबंधित राइस मिल में जो धान कुछ विचोलिए द्वारा खरीदा जाता है उसी धान को क्रय केंद्र के चालान पर चढ़ा कर सरकारी खरीद दर्शा दी जाती है और किसान के साथ धोखाधड़ी की जाती है धोखाधोड़ी रोकना सरकार दा दायित्व है । विगत वर्षों में बहुत सारे क्रय केंद्र राइस मिलों के अन्दर स्थापित कर दिए गए जिनकी जानकारी किसानों को लग ही नहीं पाती और वह अपना धान औने पौने दामों में मंडी में बेचने के लिए मजबूर होते हैं इसलिए क्रय केंद्र सार्वजनिक जगह पर स्थापित होने चाहिए केन्द्रो का प्रचार प्रत्येक गांव में होर्डिंग फ्लेक्स लगाकर किया जाए जिससे कि किसान को जानकारी रहे कि उसके गांव का क्रय केंद्र कहां पर है । प्रत्येक क्रय केंद्र की प्रतिदिन की खरीद की जांच एसडीएम स्तर की निगरानी में हो जिससे कि क्र केंद्रों पर होने वाली धाधली को रोका जाए।सरदार दिलबाग सिंह, सरदार जसपाल सिंह प्रधान सरदार, जसविंदर सिंह बरार प्रधान, सरदार अजमेर सिंह किसान नेता, सरदार रंजीत सिंह,अरविंद सागर,देव कुमार मौर्य, चौधरी नितेंद्र सिंह, चौधरी कुलबीर सिंह, चौधरी रवि गिल, चौधरी मनोज सिंह, संभासद ताहिर पप्पू, सभासद मोहम्मद आजम सभासद मोहम्मद इकबाल सभासद मोहम्मद शहीद सभासद नदीम कांड, मोहम्मद नबी, सिद्धार्थ शर्मा इकबाल प्रधान, आसिफ खां प्रधान, इंद्रपाल सागर प्रधान, इसरार खान प्रधान, प्रधान जीशान खान, परवेज शेठ, देव कुमार मौर्य, मोहम्मद आसिफ, जुबेर मंसूरी, कमाल अंसारी, नफीस अंसारी,जयपाल सिंह, जाकिर अली प्रधान, शाहिद रजा,शेर मोहम्मद, शमशाद,राजू समम्दार बलराम,कल्लू ,सोनू मजूमदार, शंकरलाल,नईम अहमद नेता जी,धर्मेंद्र सिंह,शादाब, शकील अहमद, रईस अहमद, हाजी मंजूर, मोहम्मद असलम, वासिफ पठान,मो0 आरिफ, जावेद खान, सूरज कश्यप, अरबाज खान, केशव, मनदीप, चौधरी राजू सिंह, भूपेंद्र गंगवार,देवीदास सागर,कमल गंगवार मोहम्मद नफीस, आदि लोग मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सपा समर्थित उम्मीदवार श्रीमती उज़मा रशीद को अपना बेशकीमती वोट देकर भारी बहुमत से विजई बनाएं

सपा समर्थित उम्मीदवार श्रीमती उजमा आदिल की हार की समीक्षा

सरधना के मोहल्ला कुम्हारान में खंभे में उतरे करंट से एक 11 वर्षीय बच्चे की मौत,नगर वासियों में आक्रोश