भारतीय किसान यूनियन (अन्नदाता) के जिला सचिव बने, महबूब अली
भारतीय किसान यूनियन (अन्नदाता) के जिला सचिव बने, महबूब अली
बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए अनीता देवी की रिपोर्ट।नवनियुक्त जिला सचिव भाकियू, अन्नदाता, महबूब अली को प्रमाण पत्र सौंपते,एम जैड अली
भारतीय किसान यूनियन अन्नदाता ने संगठन विस्तार करते हुऐ तहसील स्वार जिला रामपुर से महबूव अली एडवोकेट को भारतीय किसान यूनियन अन्नदाता का रामपुर जनपद से जिला सचिव मनोनीत किया है भारतीय किसान यूनियन अन्नदाता के जिला उपाध्यक्ष एम.जिया मलिक ने रविवार देर शाम महबूव अली एडवोकेट को भारतीय किसान यूनियन अन्नदाता जिला सचिव पद का मनोनयन पत्र सौपा तथा मलिक ने कहा किसानों के प्रति अच्छे रवाइये (अच्छी विचारधारा )तथा अच्छे काम काज को देखते हुऐ महबूव अली एडवोकेट को भारतीय किसान यूनियन अन्नदाता का जिला सचिव बनाया गया है जिला उपाध्यक्ष एम.जिया मलिक ने प्रेसनोट कर जानकारी दी कि सगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्ण पडित जी तथा प्रदेश अध्यक्ष पाशा की सस्तुति पर महबूव अली को भारतीय किसान यूनियन अन्नदाता का जिला सचिव बनाया गया है। इस मौके पर महबूव अली एडवोकेट ने राष्ट्रीय नेतृत्व तथा प्रदेश नेतृत्व तथा जिला नेतृत्व का अभार व्यकत करते हुऐ कहा की मै सभी का अभारी हूँ महबूव अली एडवोकेट ने कहा मै पूर्णता ईमानदारी से अपने दायित्व का निर्वाहन करुंगा तथा सगठन को मजबूत करूंगा इस मौके पर अफरोज अली,सजय बाल्मीकि, गुलाम नबी खा ,यासीन अन्सारी, इन्तेखाब मियां जुनेद मियां अय्युब कुरेशी आदि लोग उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
9599574952