साबिया के परिवार को लीगल ऐड मुहैया कराएगी एम आई एम




 ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन के दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष कलीम उल हाफिज आज सामूहिक बलात्कार करके निर्मम तरीके से मारी गई साबिया के परिजनों से मिले। उन्होंने कहा कि दिल्ली में सिविल डिफ़ेंस में कार्यरत साबिया सैफ़ी का सामूहिक दुष्कर्म के बाद निर्मम हत्या से देश की राजधानी दहल उठी ।सिविल डिफेंस के ज़रिए लोगों की सुरक्षा का ढिंढ़ोरा पीटने वाले अरविंद केजरीवाल क्या इस तरह से नागरिकों की रक्षा करेंगे? कि खुद सिविल डिफेंस के सदस्य सुरक्षित नहीं है। सिविल डिफ़ेंस का झाँसा और ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ का नारा देने वालों ने अब तक इस परिवार की ख़बर तक नहीं ली है, क्या इसलिए कि पीड़ित मुसलमान है? केजरीवाल की एक करोड़ की मुआवज़े की स्कीम आख़िर मुसलमानों और दलितों के मामले में लापता क्यों हो जाती है? मजलिस माँग करती है, दरिंदों को फाँसी और पीड़ित परिवार को 1 करोड़ का मुआवज़ा तुरंत दिया जाये। AIMIM - Delhi State  अध्यक्ष कलीमुल हफ़ीज़ साहब और AIMIM दिल्ली प्रदेश लीगल सेल कंवीनर  आज शाम 5 बजे पीड़ित राबिया सैफ़ी के परिवार से उनके घर संगम विहार में मुलाक़ात करेंगे।



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला गाजियाबाद के प्रसिद्ध वकील सुरेंद्र कुमार एडवोकेट ने महामहिम राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री को देश में समता, समानता और स्वतंत्रता पर आधारित भारतवासियों के मूल अधिकारों और संवैधानिक अधिकारों को सुनिश्चित करने के लिए लिखा पत्र

ज़िला पंचायत सदस्य पद के उपचुनाव में वार्ड नंबर 16 से श्रीमती जसविंदर कौर की शानदार जीत

पीलीभीत सदर तहसील में दस्तावेज लेखक की गैर मौजूदगी में उसका सामान फेंका, इस गुंडागर्दी के खिलाफ न्याय के लिए कातिब थाना कोतवाली पहुंचा*