दिल्ली के ऑटो चालक एक-एक दिल्ली वाले को आप का विकास मॉडल और भाजपा का 15 साल का भ्रष्टाचार मॉडल समझाएंगे- गौरव सिंह*

नई दिल्ली, 24 अगस्त, 2021आम आदमी पार्टी को ऑटो-टैक्सी संगठन ने नगर निगम चुनावों ‌को‌लएकर ‌समर्थन दिया है। एमसीडी चुनावों में लोगों को 'आप' से जोड़ने का काम करेंगे। दिल्ली के ऑटो चालक एक-एक दिल्ली वाले को आप का विकास मॉडल और भाजपा का 15 साल का भ्रष्टाचार मॉडल समझाएंगे।‌‌ पिछले विधानसभा चुनाव में ऑटो वालों ने आई लव केजरीवाल नाम से कैम्पेन चलाया था। केजरीवाल सरकार ‌ने लॉकडाउन में ऑटो चालकों को 5-5 हजार रुपए दिए, पार्किंग फीस के हजारों-लाखों रुपए माफ किए

ऑटो-टैक्सी संगठन की राज्यस्तर टीम का विस्तार किया गया। इस दौरान ‌ऑटो‌-टैक्सी‌ संगठन के अध्यक्ष गौरव सिंह ने कहा कि कोविड के वक़्त में दिल्ली सरकार ने सभी तबकों की बहुत मदद की। इनमें दिल्ली के ऑटो टैक्सी वाले भी शामिल हैं। कोविड के समय पर सभी ऑटो टैक्सी वालों को सरकार ने 5 हजार रुपये दिए। पहला लॉकडाउन हुआ था तब भी 5 हजार रुपये दिए गए थे।  इस लॉकडाउन में भी सभी ऑटो टैक्सी वालों को 5 हजार रुपये उनके खाते में दिए गए हैं।

उन्होंने कहा कि सरकार ने ट्रांसपोर्ट संबंधित सभी सुविधाएं अब ऑनलाइन कर दीं। इसकी शुरुआत पिछले हफ्ते ही मुख्यमंत्री  ने आरटीओ में ताला लगा के की थी। जिससे आरटीओ जाने की जरूरत खत्म हो गयी है। दलालों से मुक्ति मिल गयी है। जिससे सभी ऑटो टैक्सी वालों में बहुत खुशी है।  

गौरव सिंह ने कहा कि कोविड टाइम पर जितनी भी गाड़ियां किसी वज़ह से बंद हो गयीं थीं, उनकी पार्किंग फीस हज़ारों-लाखों रुपए हो गयी थी। केजरीवाल सरकार ने ये सारी फीस माफ कर दी। पिछले लॉकडाउन में भी सरकार ने ये सारी फीस माफ की थी। इस लॉकडाउन में भी सारी गाड़ियों की पार्किंग फीस माफ कर दी है। जिससे बहुत सारे ऑटो टैक्सी वालों को हज़ारो रुपये का फायदा हुआ है।

उन्होंने कहा कि इन सभी कामों से अब सारे ऑटो टैक्सी वाले बहुत उत्साहित हैं। ऑटो-टैक्सी संगठन की राज्यस्तर टीम का विस्तार कर रहे हैं, जो निगम चुनाव को ध्यान में रखकर काम करेगी। पूरी दिल्ली के एक एक ऑटो टैक्सी वाले को आम आदमी पार्टी से जोड़ेंगे। ये लोग एक-एक दिल्ली वाले को आप का विकास मॉडल और बीजेपी का 15 साल का भ्रष्टाचार बताएंगे। पिछले विधानसभा चुनाव में ऑटो वालों ने आई लव केजरीवाल नाम से कैम्पेन चलाया था। इस बार फिर से दिल्ली के ऑटो वालों ने कमर कस ली है।   

दिल्ली की राज्यस्तरीय टीम का किया विस्तार*

अध्यक्ष गौरव सिंह, उपाध्यक्ष राजू मिस्त्री, मनोज माथुर, आदिल, सोनू गुप्ता, संगठन मंत्री हैदर अली, सचिव दीपक कुमार, सह सचिव मो. अरशद, गौरव पांडेय, जन शिकायत प्रभारी इंदरजीत सचदेवा, प्रवक्ता दीपक जैन, कोषाध्यक्ष मुनिरक

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला गाजियाबाद के प्रसिद्ध वकील सुरेंद्र कुमार एडवोकेट ने महामहिम राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री को देश में समता, समानता और स्वतंत्रता पर आधारित भारतवासियों के मूल अधिकारों और संवैधानिक अधिकारों को सुनिश्चित करने के लिए लिखा पत्र

ज़िला पंचायत सदस्य पद के उपचुनाव में वार्ड नंबर 16 से श्रीमती जसविंदर कौर की शानदार जीत

पीलीभीत सदर तहसील में दस्तावेज लेखक की गैर मौजूदगी में उसका सामान फेंका, इस गुंडागर्दी के खिलाफ न्याय के लिए कातिब थाना कोतवाली पहुंचा*