बच्चों का दाखिला छठी कक्षा से नवीन कक्षा तक प्राइवेट स्कूल की बजाय दिल्ली सरकार के स्कूलों में कराएं- डॉ फ़हीम बेग।

 कोरोना महामारी के ज़माने में वित्तीय कमज़ोरी की मार झेल रहे अभिवावक अपने बच्चों का दाखिला छठी कक्षा से नवीन कक्षा तक प्राइवेट स्कूल की बजाय दिल्ली सरकार के स्कूलों में कराएं- डॉ फ़हीम बेग।

(ऑनलाइन प्रवेश  रेजिस्ट्रेशन की आखरी तारीख 6 अगस्त)
दिल्ली
शमां एजुकेशनल एंड पॉलीटेक्निक सोसाइटी के जनरल सेक्रेटरी और सामाजिक कार्यकर्ता डॉ फ़हीम बेग ने दिल्ली में रहने वाले अभिवावकों से गुजारिश करते हुए कहा है कि कोरोना महामारी  की वजह से हजारों लोग वित्तीय, जानी और रोजगार से प्रभावित  हुए हैं जिस का असर उनके शिक्षा प्राप्त करने वाले बच्चों कि स्कूल खर्चों पर भी पड़ा है।जिसके चलते काफी बच्चों को फीस न जमा न कर पाने की वजह अपना स्कूल छोड़ना पड़ा।
क्योंकि इस कोरोना महामारी  में भी प्राइवेट स्कूल वाले अभिवावकों से मोटी मोटी फीस वसूल रहे हैं, और क्लासेस भी ऑनलाइन दे रहे हैं जबकि सरकारी स्कूल भी बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाते हैं और कोई फीस नहीं लेते इसके अलावा सरकारी स्कूलों के शिक्षक प्राइवेट स्कूलों के शिक्षकों की बनिस्बत ज़्यादा क़ाबिल और लायक होते हैं।

इसलिए कमज़ोर  वित्तीय हालात वाले अभिवावक को यह मशवरा दिया जाता है कि वह आपने बच्चों की शिक्षा को जारी रखें और ज्यादा से ज्यादा दिल्ली सरकार के स्कूलों में दाखिल कराएं जिससे वित्तीय बोझ  से वह बच सकेंगे और उनके बच्चे अपनी शिक्षा  भी जारी रखकर अपने अपने उद्देश्य तक पहुंच सकते हैं ।
दिल्ली सरकार के स्कूलों में 23 जुलाई से 6 अगस्त तक छठी कक्षा से नवी कक्षा तक दाखिले के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन जा रही हैं इसका फायदा दिल्ली के हर निवासी को उठाना चाहिए ।
सरकारी स्कूलों में दाखिले के लिए ज़रूरी कागज़ात इस तरह हैं:- मां-बाप का आधार कार्ड,बच्चे का आधार कार्ड,बच्चे का बैंक खाता,राशन कार्ड या बिजली का बिल या बैंक की पासबुक या गैस सिलेंडर की रसीद और बच्चे का जन्म प्रमाणपत्र जरूरी है ।
इसके अलावा दाखिले के हवाले से किसी भी तरह की जानकारी के लिए फोन न0 9313069618 पर संपर्क किया जासकता है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सपा समर्थित उम्मीदवार श्रीमती उज़मा रशीद को अपना बेशकीमती वोट देकर भारी बहुमत से विजई बनाएं

सपा समर्थित उम्मीदवार श्रीमती उजमा आदिल की हार की समीक्षा

सरधना के मोहल्ला कुम्हारान में खंभे में उतरे करंट से एक 11 वर्षीय बच्चे की मौत,नगर वासियों में आक्रोश