केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान और वीके सिंह के नाम से फोन कर ठगी करने वाले गिरफ्तार

 गाजियाबाद। यह कहानी दो ऐसे युवकों की है जो खुद को केंद्र सरकार में मंत्री बता कर अधिकारियों को फोन किया करते थे। इसका पता एक अधिकारी के द्वारा केंद्रीय मंत्री को शिकायत के बाद पता चला। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है और जेल भेज दिया है। एसपी सिटी निपुण अग्रवाल ने बताया कि छपरौली के रहने वाले हर्ष और विक्रांत को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह लोग मेरठ जोन के अधिकारियों को केंद्रीय राज्य मंत्री वीके सिंह और


मुजफ्फरनगर के सांसद संजीव बालियान के नाम से फोन किया करते थे। इनके के पकड़े जाने का सिलसिला भी बेहद चौंकाने वाला है। दरअसल उन्होंने एक ऐसे अधिकारी को फोन कर दिया जो अकसर वीके सिंह से बात करता है तो नंबर और आवाज सुनकर वह चौक गया और उसने इसकी शिकायत पुलिस के उच्चाधिकारियों से की, उसके बाद इनकी धरपकड़ संभव हो पाई है। पुलिस के मुताबिक ये लोग ट्रांसफर पोस्टिंग के लिए फोन करते थे और उसके बदले जिसका यह तबादला करवाते थे उससे पैसे लिया करते थे। साथ ही यह सिम फर्जी नाम से खरीदा करते थे जिससे जल्दी से पुलिस इन तक ना पहुंच पाए।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सपा समर्थित उम्मीदवार श्रीमती उजमा आदिल की हार की समीक्षा

सरधना के मोहल्ला कुम्हारान में खंभे में उतरे करंट से एक 11 वर्षीय बच्चे की मौत,नगर वासियों में आक्रोश

विधायक अताउर्रहमान के भाई नसीम उर्रहमान हज सफर पर रवाना