योगी सरकार के खिलाफ 15 जुलाई को होने वाले समाजवादी पार्टी के तहसील स्तरीय धरने प्रदर्शन की रणनीति हेतु बैठक संपन्न।

 


बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए मुस्तकीम मंसूरी की रिपोर्ट

योगी सरकार विपक्षी दलों की आवाज दबा कर लोकतंत्रिक व्यवस्था का गला घोटना चाहती है, जिसका जवाब लोकतांत्रिक तरीके से दिया जाएगा, जगदेव सिंह जग्गा

पीलीभीत, 13 जुलाई समाजवादी पार्टी की महत्वपूर्ण बैठक जिला कार्यालय पर सम्पन्न हुई बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष जगदेव सिंह जग्गा ने की तथा संचालन जिला महासचिव यूसुफ कादरी ने किया।

बैठक में आगामी 15 जुलाई को होने वाले तहसील स्तरीय प्रदर्शन को सफल बनाने हेतु जिम्मेदारियां तय की गईं।





जिलाध्यक्ष जगदेव सिंह जग्गा ने बताया कि पंचायत चुनाव में धांधली, महंगाई, किसानों पर जबरन थोपे गये काले कानून, महिला अत्याचार, बढ़ती बेरोजगारी, कोरोना संक्रमण की रोकथाम में सरकार की विफलता, शांति व्यवस्था एवं बढ़ते अपराधों के विरुद्ध समाजवादी पार्टी तहसील स्तर पर प्रदर्शन कर राज्यपाल के नाम ज्ञापन देगी, इसी सिलसिले में आज तहसील स्तर पर जिम्मेदारियां सौंपी गयीं। श्री जग्गा ने बताया कि सरकार विपक्षी दलों की आवाज को दबाना चाहती है और लोकतांत्रिक व्यवस्था का गला घोटना चाहती है जिसका विरोध लोकतांत्रिक तरीके से ही किया जायेगा।

पूर्व मंत्री ने भाजपा सरकार पर पंचायत चुनाव में धांधली के बल इतराने का आरोप लगाते हुए कहा कि आर्थिक प्रलोभनों, पुलिस प्रशासन के दबाव व खुली गुण्डई के बल पर भाजपा ने जिला पंचायत अध्यक्ष एवं ब्लाक प्रमुखी के चुनाव जबरन तो अपने नाम कर लिये मगर आने वाले विधानसभा चुनाव में जनता की पहली पंसद समाजवादी पार्टी ही होगी।

जिला महासचिव यूसुफ कादरी ने कहा कि सत्ता के नशे में चूर भाजपा सरकार को नींद से जगाने का काम अभी तो सपा कर रही है, आगामी विधानसभा चुनावों में भाजपा को सत्ता से बाहर करने का काम जनता स्वयं करेगी। कादरी ने कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि इस तहसील स्तरीय प्रदर्शन कार्यक्रम को सफल बनायें।

बैठक में मुख्य रूप से सपा जिलाध्यक्ष जगदेव सिंह जग्गा, पूर्व मंत्री हेमराज वर्मा, जिला महासचिव यूसुफ कादरी, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष बुद्धसेन वर्मा, पूर्व ब्लाक प्रमुख अरूण वर्मा, बालकराम सागर, मो0 आरिफ, डा0 शाने अली, पूर्व चेयरमैन राजीव अग्रवाल टीटी, नरेन्द्र मिश्रा कट्टर, राम बहादुर यादव, श्यामाचरण गंगवार, अशोक सिंह, सै. आसिफ अली कादरी, गयासुद्दीन मंसूरी, अमनदीप सिंह संधू, असलम जावेद अंसारी, संजय खान, काशीराम सरोज, अमित पाठक, सतनाम सिंह देओल, प्रदीप सोनकर, जिया उल इसलाम गुड्डू, रियाज खां, विक्रम गंगवार, नन्हे चैधरी, हाजी लाडले, संदीप सक्सेना, आकिल अजीजी, राम प्रताप गंगवार, महेन्द्र पाण्डेय, जाहिद खां, फैज अहमद, अदील मलिक, मखदूम खां, मेहंदी रजा, मंजीत सिंह, सुरेश वर्मा व सलमान मलिक सहित काफी संख्या में सपा नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सपा समर्थित उम्मीदवार श्रीमती उजमा आदिल की हार की समीक्षा

सरधना के मोहल्ला कुम्हारान में खंभे में उतरे करंट से एक 11 वर्षीय बच्चे की मौत,नगर वासियों में आक्रोश

विधायक अताउर्रहमान के भाई नसीम उर्रहमान हज सफर पर रवाना