जनहित एवं स्वास्थ सेवा समिति के द्वारा कोविड-19 फाइटर सम्मान समारोह का आयोजन

 जनहित एवं स्वास्थ सेवा समिति के द्वारा कोविड-19 फाइटर सम्मान समारोह का आयोजन



आज डा महेश सोम के क्लीनिक पर आयोजित किया गया। जिसमें सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र के 20 डाक्टरों को कोविड-19 फाइटर के सम्मान से सम्मानित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए संबीला अंसारी चैयरपर्सन नगर पालिका परिषद सरधना ने कहा कि इस बिमारी से हम सबको मिलकर लड़ना है। साथ ही अपने आस पास सफाई का विशेष ध्यान रखना है।

कार्यक्रम में मुख्य अथिति डा० राजेश कुमार अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र सरधना ने उपस्थित लोगों से अपील करते हुए कहा कि सरधना की जनता ने जिस प्रकार स्वास्थ विभाग का सहयोग किया है वह आने वाले समय में भी स्वास्थ विभाग द्वारा चलाये जाने वाले 18-45 वर्ष लोगों को वैक्सीन लगवाने में मदद करेगी। साथ ही उन्होंने समिति के द्वारा किये गये सम्मान को बहुत ही सहानिय कदम बताया और कहा इस प्रकार के सम्मान से डाक्टरों को नई उर्जा व उत्साह के साथ काम करने की हिम्मत मिलती है।

कार्यक्रम में डा० महेश सोम ने बताया कि बच्चों के प्रति हमे सचेत रहने की आवश्यकता है। साथ ही बिना भेदभाव के हमें लोगों की मदद करते हुए इस बिमारी को दूर भगाना है।

कार्यक्रम में शिक्षक नेता दीपक शर्मा ने अपने कोविड-19 के अनुभव साझा किए और उन्होंने

बताया कि जिस समय किसी परिवार में मृत्यु की अवस्था में कई बार चार लोग भी जुड़ने

मुश्किल हुए वही चिकित्सको ने आगे बढ़कर बिमार लोगों का इलाज किया है।

समिति अध्यक्ष मिर्जा इस्माईल ने उपस्थित लोगों को बताया समिति स्वास्थ के प्रति अनेको कार्यक्रम चलाये है। जब पूरे देश में इस महामारी के समय चिक्तिसको ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है समिति आने वाले समय में 18-45 वर्षीय लोगो में वैक्सीन लगवाने के लिये 15 दिन का विशेष कार्यक्रम सरधना ब्लाक से समस्त गांवों में चलाने के साथ टीकाकरण कराने में भी स्वास्थ विभाग के साथ कन्धे से कन्धा मिलाकर अभियान चलायेगा।

कार्यक्रम में पंकज जैन ने समिति के इस कार्य की सहाना करते हुए बताया कि जल्द ही सरधना व्यापार मंडल समिति के साथ मिलकर कई जनहित के कार्यक्रम चलायेगा।

कार्यक्रम में डा० एम एन खान अनिल कुमार मौर्य डा कवि राज बन्धु सावेज अंसारी आदि ने भी अपने विचार रखे।

सम्मानित डाक्टर डा मौहम्मद अली शशीकान्त कोमल अंशुल ममता शाखरूक अमित अंकित

शादाब सचिन इमरान आदि को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में नईम अहमद नौशाद डा आसिफ हनीफ राणा श्लेक चन्द पिन्टु सुधीर सूफी इरफान ताहिर सईद असारी आदि उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले

*उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ का स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम हुआ*

स्वास्थ्य मंत्री ने स्वयं स्वास्थ्य संबंधी दिशा निर्देश लागू कराने के लिए डिप्टी सीएमओ लईक अंसारी की सराहना की है, डॉ विश्राम सिंह