जिला अध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी की अध्यक्षता में जिला कांग्रेस कमेटी की समीक्षा बैठक जिला कार्यालय में संपन्न हुई।

 ‌    जिला अध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी की अध्यक्षता में जिला कांग्रेस कमेटी की समीक्षा बैठक जिला कार्यालय में संपन्न हुई।




बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए बरेली से मुस्तकीम मंसूरी की रिपोर्ट

मुख्य अतिथि पूर्व सांसद दीपक चौधरी, महासचिव पूर्व विधायक फूल कुंवर जी, जनपद प्रभारी जितेंद्र कश्यप, पूर्व सांसद प्रवीण सिंह ऐरन, ने की समीक्षा।

यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी राष्ट्रीय महासचिव कांग्रेस के दिशा निर्देशों के अनुसार उत्तर प्रदेश कांग्रेस में चल रही है तैयारी मिशन 2022

 बरेली, 20 जून 2021 जिला कांग्रेस कमेटी की समीक्षा बैठक शामहमतगंज चौराहा स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय पर हुई । जिसकी अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी ने की और संचालन जिला उपाध्यक्ष हेमेंद्र शर्मा एडवोकेट ने किया।

समीक्षा बैठक में मुख्य अतिथि के रुप में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष पूर्व सांसद दीपक चौधरी, उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव पूर्व विधायक फूल कुवर जी के साथ-साथ उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य बरेली जनपद प्रभारी जितेंद्र कश्यप , पूर्व सांसद प्रवीण सिंह ऐरन उपस्थित रहे ।

उपस्थित प्रभारी गणों ने विधानसभा वाईस जिला उपाध्यक्षों, जिला महासचिवों, जिला सचिवों ब्लॉक अध्यक्षों के कार्यों की समीक्षा करी और कई पदाधिकारियों के प्रभार क्षेत्र में फेरबदल भी किया ।

उपस्थित कांग्रेस जनों को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष पूर्व सांसद दीपक चौधरी ने कहा सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को अपना हौसला बनाए रखना है कई बार कांग्रेस बुरे दौर से गुजर चुकी है उसके बाद भी अपने संघर्ष और सच्चाई के बल पर सत्ता में आई यह संघर्ष का समय है और हमें आगामी विधानसभा चुनावों में उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की सत्ता लानी है ।

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव पूर्व विधायक फूल कुंवर ने कहा जो कार्यकर्ता और पदाधिकारी काम कर रहा है उसको पार्टी व संगठन आगे लेकर आ रही है बूथ कमेटियों का गठन शीघ्र ही हो जाना चाहिए न्याय पंचायत स्तर तक कमेटियों का गठन हो चुका है हमें 2022 विधानसभा चुनावों तक चैन से नहीं बैठना है ।

पूर्व सांसद प्रवीण सिंह ऐरन ने कहा करोना काल में लगे लॉकडाउन में जिस तरह से गरीबों ,मजदूरों और फल ,पटरी वालों को सरकार ने उनके हाल पर छोड़ दिया उससे यह साबित हो गया की भाजपा सरकार के पास व्यवस्थाओं के नाम पर कुछ भी नहीं है ऐसे समय में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के साथ-साथ पूरे प्रदेश में कांग्रेस जनों ने लोगों की मदद करी भोजन उपलब्ध कराया कच्चा राशन उपलब्ध कराया ऑक्सीजन उपलब्ध कराई उसके बाद भी केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार सिर्फ झूठे आंकड़े पेश करती रही और जनता को गुमराह करती रही ।

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव बरेली जनपद प्रभारी जितेंद्र कश्यप ने उपस्थित कांग्रेस जनों को संबोधित करते हुए कहा कि इस कोरोना महामारी काल मे सबसे ज्यादा मदद कांग्रेस पार्टी और उसके नेताओं ने करें अब हमें गांव ब्लाकों , तहसीलों में जाकर लोगों की समस्याओं को लेकर संघर्ष करना है । यही से सत्ता का रास्ता जाता है।

बैठक की अध्यक्षता कर रहे हैं जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी ने कहा कि जिले में संगठन ग्राम स्तर तक पहुंच चुका है सभी उपाध्यक्ष ,महासचिव ,सचिव ब्लॉक अध्यक्ष पूरी सक्रियता के साथ कार्य कर रहे हैं उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से भेजी गई दवाओं का वितरण चल रहा है साथी श्रीमती प्रियंका गांधी जी की ओर से भेजे गए पत्र भी जिला पंचायत सदस्य ,बीडीसी सदस्यों, ग्राम प्रधानों को पहुंचाए जा रहे हैं करोना काल में हुई मृत्यु के आंकड़े भी इकट्ठे किए जा रहे हैं सभी पदाधिकारी पूरी ईमानदारी के साथ कार्य कर रहे हैं ।

बैठक के बाद प्रभारी गणों ने बारी-बारी से हर विधानसभा से आए संभावित आवेदक प्रत्याशियों से अलग बैठकर बात करी बूथ कमेटियों से लेकर जातिगत आंकड़ों और क्षेत्र की बड़ी समस्याओं पर चर्चा करी ।उपस्थित कांग्रेस जनों में जिला महासचिव जिया उर रहमान ,मीरगंज पंचायत चेयरमैन इलियास अंसारी, नीतू गौरव, सुनील मनचंदा ,हाजी इस्लाम बब्बू, नाहिद सुलताना, दिनेश दद्दा ,जुनैद हसन एडवोकेट ,ताराचंद चौधरी, हरीश गंगवार ,वसीम अकरम, महावीर गुप्ता, उरूज फातमा, दिलीप गंगवार, अब्दुल बारी, अकरम सैफी, सलमान कुरेशी, सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस जन उपस्थित है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सपा समर्थित उम्मीदवार श्रीमती उजमा आदिल की हार की समीक्षा

सरधना के मोहल्ला कुम्हारान में खंभे में उतरे करंट से एक 11 वर्षीय बच्चे की मौत,नगर वासियों में आक्रोश

विधायक अताउर्रहमान के भाई नसीम उर्रहमान हज सफर पर रवाना