भाजपा सांसद का फोन भी नहीं उठाती जिलाधिकारी


 लखनऊ । भारतीय जनता पार्टी के सांसद प्रवीण निषाद का दर्द आज झलक गया। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा है कि जिले में आम आदमी की बात झोड़िए जिलाधिकारी खुद उनका भी फोन नहीं उठा रही है। प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद से जनप्रतिनिधियों का दर्द बार-बार झलक कर सामने आ जाता है। जनप्रतिनिधि जिलों में डीएम व एसएसपी द्वारा सम्मान ना दिये जाने की लगातार शिकायतें करते रहते है। आज ऐसा ही मामला भदौही का सामने आया है।  लोकसभा सांसद और निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद के पुत्र व भाजपा सांसद प्रवीण निषाद ने सोशल मीडिया पर अपना दर्द साझा किया है।बीजेपी सांसद प्रवीण निषाद ने आरोप लगाया है कि उनकी सरकार के शासन में प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी  सुनते नहीं हैं। ज़िले के अफ़सर निरंकुश हो गए हैं। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी कोई नहीं सुनता। वो डीएम को फोन मिलाते हैं लेकिन वो उनका फोन नहीं उठाती हैं। अगर उठा भी लिया तो संबंधित मुद्दे को लेकर कोई कार्रवाई नहीं करती हैं। सांसद प्रवीण निषाद ने कहा, ‘अफ़सर बीजेपी जनप्रतिनिधि की नहीं सुन रहे हैं। जनता के जो मुद्दे हैं उनको लेकर मैं ज़िलाधिकारी से लेकर संबंधित अधिकारियों को लगातार लिख रहा हूंलेकिन न तो कोई जवाब देता है और न ही कोई मेरा फोन उठाता है। उन्होंने कहा, ‘जनता के प्रतिनिधि जो जनता के द्वारा चुनकर उनकी सेवा के लिए सदन में पहुंचा… अगर ज़िला प्रशासन के द्वारा उसकी बातों को नकारा जा रहा है तो जनता इस सरकार द्वारा कहां तक अपने लिए न्याय की उम्मीद कर सकती है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले

*उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ का स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम हुआ*

बहेड़ी: स्टेट बैंक के गार्ड ने युवक के सिर पर किया हमला, गंभीर रूप से घायल