सपा नेता आजम खान और उनके पुत्र की तबीयत बिगड़ी,लखनऊ के मेदांता अस्पताल के लिए किया गया रवाना


 सीतापुर- कोरोना संक्रमण की चपेट में आये समाजवादी पार्टी (सपा) सांसद मोहम्मद आजम खां को रविवार शाम सीतापुर से लखनऊ स्थित मेंदाता अस्पताल के लिये रवाना किया गया है।

सीतापुर जिला जेल में निरूद्ध श्री खां और उनके पुत्र अब्दुल्ला आजम पिछली 29 अप्रैल को कोरोना संक्रमित पाये गये थे जिसके बाद उनको अलग-अलग बैरकों में क्वारंटीन कर इलाज किया जा रहा था। शनिवार को सपा नेता की तबीयत बिगड़ गयी थी जिससे चिंतित जेल प्रशासन ने पिता पुत्र को इलाज के लिये लखनऊ भेजे जाने की अनुमति जिला प्रशासन से मांगी थी।
जेल सूत्रों के मुताबिक श्री खां जेल से बाहर नहीं जाने की जिद पर अड़े हुये थे मगर अधिकारियों और डाक्टरों के समझाने पर उन्हे आज शाम कड़ी सुरक्षा के बीच लखनऊ के लिये रवाना कर दिया गया।
गौरतलब है कि सपा सांसद और उनके पुत्र अब्दुल्ला आजम सीतापुर जिला जेल में पिछले साल 27 फरवरी से निरूद्ध है। 29 अप्रैल को नियमित स्वास्थ्य जांच में श्री खां और अब्दुल्ला आजम कोरोना संक्रमित पाये गये थे। बाद में दोनो के नमूने आरटीपीसीआर जांच को भेजे गये जिसकी एक मई को आयी रिपोर्ट में भी कोरोना की पुष्टि हो गयी।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले

*उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ का स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम हुआ*

स्वास्थ्य मंत्री ने स्वयं स्वास्थ्य संबंधी दिशा निर्देश लागू कराने के लिए डिप्टी सीएमओ लईक अंसारी की सराहना की है, डॉ विश्राम सिंह