*सलामी बल्लेबाजों जैनुल अंसारी और रोजल मौर्य की नाबाद शतकीय पारियां, जीजस क्रिकेट ऐकाडमी ने किया सेमीफाइनल में प्रवेश* बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए नाजिश अली की रिपोर्ट *जीजस क्रिकेट एकेडमी ने 20 ओवर में बिना विकेट खोये खड़ा किया 284 रनों का विशाल स्कोर* नवाबगंज टी- 20 क्रिकेट प्रीमियर लीग मैच में आज अन्तिम लीग मैच में जीजस क्रिकेट एकेडमी ने हाजी अबरार क्रिकेट रिछौला को एकतरफा मुकाबले में 76 रन से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। मैच का आकर्षण सलामी बल्लेबाजों रोजल मौर्य और जैनुल अंसारी की नाबाद शतकीय पारियां रहीं। कप्तान रोजल मौर्य ने 58 गेंदों में नाबाद 121 रन बनाए जिसमें 14 चौके और 9 छक्के शामिल थे नवाबगंज के स्टार बल्लेबाज जैनुल अंसारी ने भी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 62 गेंदों पर 7 छक्कों और 18 चौकों की मदद से नाबाद 133 रन बनाए। दोनों बल्लेबाजों ने रिछौला के गेंदबाजों को विकेट के लिए तरसा दिया और उनकी गेंदबाजों की जमकर धुनाई करते हुए 20 ओवर में 284 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। 285 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी हाजी अबरार क्लब रिछौला टीम 208 रन ही बना सकी। रिछौला की ओर से शेरा ने 46 नफीस 41रन बनाए। मैच की अंपायरिंग मोहम्मद इरफान सिद्दीकी शाजेव टेलर ने की। लीग के दोनों सेमीफाइनल मुकाबले एक अप्रैल को खेले जाएंगे।



 

 *सलामी बल्लेबाजों जैनुल अंसारी और रोजल मौर्य की नाबाद शतकीय पारियां, जीजस क्रिकेट ऐकाडमी ने किया सेमीफाइनल में प्रवेश*


बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए नाजिश अली की रिपोर्ट


*जीजस क्रिकेट एकेडमी ने 20 ओवर में बिना विकेट खोये खड़ा किया 284 रनों का विशाल स्कोर*

नवाबगंज टी- 20 क्रिकेट प्रीमियर लीग  मैच में आज अन्तिम लीग मैच में जीजस क्रिकेट एकेडमी ने हाजी अबरार क्रिकेट रिछौला को एकतरफा मुकाबले में 76 रन से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। मैच का आकर्षण सलामी बल्लेबाजों रोजल मौर्य और जैनुल अंसारी की नाबाद शतकीय पारियां रहीं। कप्तान रोजल मौर्य ने 58 गेंदों में नाबाद 121 रन बनाए जिसमें 14 चौके और 9 छक्के शामिल थे नवाबगंज के स्टार बल्लेबाज जैनुल अंसारी ने भी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 62  गेंदों पर 7 छक्कों और 18 चौकों की मदद से नाबाद 133 रन बनाए। दोनों बल्लेबाजों ने रिछौला के गेंदबाजों को विकेट के लिए तरसा दिया और उनकी गेंदबाजों की जमकर धुनाई करते हुए 20 ओवर में 284 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। 

285 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी हाजी अबरार क्लब रिछौला टीम 208 रन ही बना सकी। रिछौला की ओर से शेरा ने 46 नफीस 41रन बनाए। 

मैच की अंपायरिंग मोहम्मद इरफान सिद्दीकी शाजेव टेलर ने की। लीग के दोनों सेमीफाइनल मुकाबले एक अप्रैल को खेले जाएंगे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सपा समर्थित उम्मीदवार श्रीमती उजमा आदिल की हार की समीक्षा

सरधना के मोहल्ला कुम्हारान में खंभे में उतरे करंट से एक 11 वर्षीय बच्चे की मौत,नगर वासियों में आक्रोश

विधायक अताउर्रहमान के भाई नसीम उर्रहमान हज सफर पर रवाना