*किसान मजदूर दबा कुचला वर्ग के गांवों में कोई विकास कार्य नहीं तीन कृषि काले कानून जनता को गुलामी की ओर ले जाएंगे- सततेंद्र गौतम* *सतेंद्र गौतम वार्ड 19 के गांवों मे जनसम्पर्क लोगों का स्नेह जबरदस्त* मेरठ:- सत्येंद्र गौतम वार्ड 19 के गांवों में जनसंपर्क किया और लोगों का स्नेह जबरदस्त भरपूर मात्रा में देखने को मिला और लोगों ने वोट और नोट दोनों से सहयोग करने का वादा किया। सतेंद्र गौतम ने अपने समर्थित लोगों के साथ ग्राम सोलाना की इटायरा कलंजरी सोरखा घाट पांचली बहादरपुर आदि गांव का दौरा करने पर जनसमूह ने नोट और वोट दोनों से सहयोग देने का वादा किया सत्येंद्र गौतम बहुजन मुक्ति पार्टी के सिवालखास विधानसभा प्रभारी ने जनसंपर्क के दौरान अपने वक्तव्य में कहा कि पिछड़ों के गांवों में कोई तरक्की के कार्य नहीं हो पा रहे हैं दबे कुचले पिछड़े मुस्लिम अल्पसंख्यक क्षेत्रों में मोहल्लों में कोई विकास कार्य सरकार का रानी को इच्छुक नहीं बहुजन मुक्ति पार्टी को जनता ने मजबूत किया तो हम ₹100 के स्टांप पेपर पर लिखित में देंगे कि हम पूर्णतया जनता की सेवा भाव और कार्यों में उन्नति लाने का काम करेंगे जो जनता 85 परसेंट लोगों की सरकार बनेगी जनसंपर्क के साथी मनोज कुमार हरेंद्र राजपूत चौधरी विजेंद्र महमूद अली कारी मोहम्मद इरफान इसरार अंसारी वीरेंद्र जाटव सुरेंद्र गौतम किरण सिंह कपिल कुमार विक्की टॉक शगुन टॉक अनिल कुमार देवेंद्र प्रेमी चौधरी सुरेश राणा हरकिशन गुर्जर अमित भड़ाना मुकेश कश्यप शहजाद सैफी चौधरी अजीम मेहराजुद्दीन अल्वी शहरोज कुरेशी मुनीम कुमार प्रजापति राकेश चौहान ओमवीर सिंह देवेंद्र शर्मा आदि ने जोरदार स्वागत किया और पूर्ण रुप से सहयोग करने का वादा भी किया।


 *किसान मजदूर दबा कुचला वर्ग के गांवों में कोई विकास कार्य नहीं तीन कृषि काले कानून जनता को गुलामी की ओर ले जाएंगे- सततेंद्र गौतम*

*सतेंद्र गौतम वार्ड 19 के गांवों मे जनसम्पर्क लोगों  का स्नेह जबरदस्त*

मेरठ:- सत्येंद्र गौतम वार्ड 19 के गांवों में जनसंपर्क किया और लोगों का स्नेह जबरदस्त भरपूर मात्रा में देखने को मिला और लोगों ने वोट और नोट दोनों से सहयोग करने का वादा किया।

सतेंद्र गौतम ने अपने समर्थित लोगों के साथ ग्राम सोलाना की इटायरा कलंजरी सोरखा  घाट पांचली बहादरपुर आदि गांव का दौरा करने पर जनसमूह ने नोट और वोट दोनों से सहयोग देने का वादा किया सत्येंद्र गौतम बहुजन मुक्ति पार्टी के सिवालखास विधानसभा प्रभारी ने जनसंपर्क के दौरान अपने वक्तव्य में कहा कि पिछड़ों के गांवों में कोई तरक्की के कार्य नहीं हो पा रहे हैं दबे कुचले पिछड़े मुस्लिम अल्पसंख्यक क्षेत्रों में मोहल्लों में कोई विकास कार्य सरकार का रानी को इच्छुक नहीं बहुजन मुक्ति पार्टी को जनता ने मजबूत किया तो हम ₹100 के स्टांप पेपर पर लिखित में देंगे कि हम पूर्णतया जनता की सेवा भाव और कार्यों में उन्नति लाने का काम करेंगे जो जनता 85 परसेंट लोगों की सरकार बनेगी जनसंपर्क के साथी मनोज कुमार हरेंद्र राजपूत चौधरी विजेंद्र महमूद अली कारी मोहम्मद इरफान इसरार अंसारी वीरेंद्र जाटव सुरेंद्र गौतम किरण सिंह कपिल कुमार विक्की टॉक शगुन टॉक अनिल कुमार देवेंद्र प्रेमी चौधरी सुरेश राणा हरकिशन गुर्जर अमित भड़ाना मुकेश कश्यप शहजाद सैफी चौधरी अजीम मेहराजुद्दीन अल्वी शहरोज कुरेशी मुनीम कुमार प्रजापति राकेश चौहान ओमवीर सिंह देवेंद्र शर्मा आदि ने जोरदार स्वागत किया और पूर्ण रुप से सहयोग करने का वादा भी किया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सपा समर्थित उम्मीदवार श्रीमती उजमा आदिल की हार की समीक्षा

सरधना के मोहल्ला कुम्हारान में खंभे में उतरे करंट से एक 11 वर्षीय बच्चे की मौत,नगर वासियों में आक्रोश

विधायक अताउर्रहमान के भाई नसीम उर्रहमान हज सफर पर रवाना