सेवा कामना वेलफेयर एंड एजुकेशनल ट्रस्ट की टीम फ्री भोजन सेवा लेकर इबहास हॉस्पिटल पर पहुंचती है ।

 नदीम अहमद 

दिल्ली रिपोर्ट

सेवा कामना वेलफेयर एंड एजुकेशनल ट्रस्ट की टीम फ्री भोजन सेवा लेकर इबहास हॉस्पिटल पर पहुंचती है ।




और वहां पर रोगी और उनके परिजनों के लिए फ्री भोजन की सुविधा करती है। यह बाबा जी पिछले तीन बार से वही पर मिल रहे हैं ।उनकी आंख में कुछ प्रॉब्लम थी ,इनके पास दवाई का पर्चा है ।तो सेवा कामना की टीम जब भी वहां पहुंचती है तो इनके लिए दवाई की व्यवस्था करती है ,आज फिर उनसे पूछा गया ,उन्होंने बताया कि उनको दवाई से फर्क लगा है बहुत।

यह बुजुर्ग बहुत लाचार हैं जिनका अपना कोई नहीं है दो बच्चे थे जिनकी डेथ हो चुकी है।

बहुओं ने घर से बाहर निकाल दिया है ।

फुटपाथ पर रहकर अपना जीवन बसर कर रहे हैं।

 समाज के लोगों से सेवा कामना की टीम हाथ जोड़कर सभी से यह प्रार्थना करती है कि इस तरह के लाचार और बेबस लोगों को उनके भरण-पोषण के लिए लोग आगे आये ।

 संस्था इन कामों में अपनी जितनी अच्छी भागीदारी होती है उतना करने की कोशिश करती है और सभी से  हम हाथ जोड़कर प्रार्थना करते हैं कि सेवा कामना वेलफेयर एंड एजुकेशनल ट्रस्ट के द्वारा चलाई जा रही इस मुहिम में हिस्सा ले हमारा साथ दें और अपना सहयोग दें

आज की सेवा में मौजूद रहे 

अनु भाटिया जी राष्ट्रीय अध्यक्ष जी

प्रियंका नैन जी

और अनवर जी

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सपा समर्थित उम्मीदवार श्रीमती उज़मा रशीद को अपना बेशकीमती वोट देकर भारी बहुमत से विजई बनाएं

सपा समर्थित उम्मीदवार श्रीमती उजमा आदिल की हार की समीक्षा

सरधना के मोहल्ला कुम्हारान में खंभे में उतरे करंट से एक 11 वर्षीय बच्चे की मौत,नगर वासियों में आक्रोश