केंद सरकार द्वारा राशन की डोरस्टेप डिलीवरी योजना रोकना जनता के पेट पर लात मारने जैसा है-अनिल भारती

 अनिल भारती अध्यक्ष राष्ट्रवादी जनता पार्टी

 *

*केंद सरकार द्वारा राशन की डोरस्टेप डिलीवरी योजना रोकना जनता  के पेट पर लात मारने जैसा है-अनिल भारती*

नई दिल्ली, 21, मार्च! राष्ट्रवादी जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व अधिवक्ता अनिल भारती ने रविवार को प्रेस वार्ता में बताया कि केंद्र सरकार  दिल्ली में राशन की डोरस्टेप डिलीवरी योजना पर केवल नाम को लेकर अडंगा लग दी. इससे यह योजना फिलहाल रुक गई .  केंद्र सरकार का यह कदम दिल्ली की जनता के पेट में लात मारने जैसा है।केंद्र सरकार इस तुगलकी फरमान को वापस लेकर दिल्ली की जनता को राशन की डोरस्टेप डिलीवरी योजना को चालू करवाना चाहिए।उन्होंने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बढियां काम कर रहे हैं उन्हें मौका देना चाहिए।राशन की डोरस्टेप डिलीवरी योजना पर रोक लगाकर केंद सरकार दिल्ली के मुख्यमंत्री को नीचा दिखाने का कार्य कर रहे हैं।ऐसा करने से भाजपा की बहुत किरकिरी होगी। भारती ने कहा कि ऐसा लग रहा है कि विधानसभा और निगम उपचुनाव में भाजपा की हार का बदला केंद्र  दिल्ली से ले रहा है यह अनुचित है और राज्य की घर-घर राशन पहुंचाने की योजना का समर्थन केंद्र सरकार को करना चाहिए चाहे यह योजना किसी के नाम से क्यों ना कार्यान्वित हो.

 भारती ने कहा कि केंद्र को अपने निर्णय पर फिर विचार करना चाहिए और दलगत राजनीति से ऊपर उठकर जनता के हित का काम करना चाहिए.

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले

*उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ का स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम हुआ*

बहेड़ी: स्टेट बैंक के गार्ड ने युवक के सिर पर किया हमला, गंभीर रूप से घायल