शिव मन्दिर से शिशु मन्दिर तक भाग -2 का हुआ भव्य विमोचन





एस ए बेताब 
उत्तर पूर्वी दिल्ली सिद्धार्थ  इन्टरनेशनल दिल्ली/एन॰सी॰आर॰ के संस्थापक स्वर्गीय गोस्वामी आर॰सी॰भारती जी की 8वीं पुण्यतिथि पर शिव मन्दिर से शिशु मन्दिर तक भाग-2 का विमोचन श्रीमति अशोक कुमारी भारती (संस्थापिका) सिद्धार्थ इन्टरनेशनल दिल्ली/एन॰सी॰आर॰, श्री रविकान्त भारती, श्री पंकज भारती, श्री शशिकान्त भारती, श्री मथुरा प्रसाद, श्रीचन्द भारती के करकमलों द्वारा किया गया। जहाँ शिव मन्दिर से शिशु मन्दिर तक के पहले भाग में स्वर्गीय गोस्वामी आर॰सी॰ भारती जी के जीवन परिचय ओर संघर्ष को प्रमुखता से दर्शाया गया है वहीं शिव मन्दिर से शिशु मन्दिर तक के दूसरे भाग में सत्र 2009 के बाद स्वर्गीय भारती जी और सिद्धार्थ इन्टरनेशनल दिल्ली/एन॰सी॰आर॰ द्वारा किये गये कार्यों का वर्णन किया गया है। इस अवसर पर पुस्तक के लेखक डॉ॰ अरविन्द कुमार राजपूत ने अपने विचार रखते हुए कहा कि स्वर्गीय गोस्वामी आर॰सी॰भारती जी और सिद्धार्थ इन्टरनेशनल दिल्ली एन॰सी॰आर॰ ने शिक्षा और समाज के लिए इतने कार्य किये है कि उन्हें एक पुस्तक के रूप में लिख देना बहुत ही कठिन कार्य है और सूरज को दिया दिखाने के बराबर है। स्वर्गीय भारती जी का जीवन सदैव हमारे लिए प्रेरणा का स्र्रोत रहेगा। इस अवसर पर सभी आगन्तुकों ने स्वर्गीय आर॰सी॰भारती जी को श्रद्धासुमन अर्पित किये। श्री शशिकान्त भारती ने सभी अतिथियों के साथ सहभोज किया और सभी को शिवमन्दिर से शिशु मन्दिर भाग-2 पुस्तक भेंट की। कार्यक्रम में कोरोना से सम्बन्धित गाइडलान का पूरा पालन किया गया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सपा समर्थित उम्मीदवार श्रीमती उजमा आदिल की हार की समीक्षा

सरधना के मोहल्ला कुम्हारान में खंभे में उतरे करंट से एक 11 वर्षीय बच्चे की मौत,नगर वासियों में आक्रोश

विधायक अताउर्रहमान के भाई नसीम उर्रहमान हज सफर पर रवाना