एम॰बी॰एम॰ इन्टरनेशनल स्कूल, अशोक नगर के प्रांगण में बंसतोत्सव का शानदार आयोजन किया गया।


 बसंत पंचमी - 2021


एम॰बी॰एम॰ इन्टरनेशनल स्कूल, अशोक नगर के प्रांगण में बंसतोत्सव का शानदार आयोजन किया गया। विद्यालय के मुख्य द्वार को पीले फूलों से सजाया गया जोकि देखने में बहुत ही आकर्षक लग रहा था। इस अवसर पर विद्यालय की संस्थापिका श्रीमति अशोक कुमारी भारती जी व प्रबन्धक श्री शशिकान्त भारती जी भी उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम की शुरूआत देवी सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर की गई। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षकगण व स्टाफ पीले वस्त्रें में नजर आए। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबन्धक श्री शशिकान्त भारती जी ने बताया कि आज के दिन से ऋतु बसंत का आगमन माना जाता है तथा ज्ञान की देवी सरस्वती माँ की पूजा करनी चाहिए। इस अवसर पर विद्यालय की इंचार्ज श्रीमति सिम्मी मल्होत्र जी ने भी सभी को बसंत पंचमी की शुभकामनायें दी। इस कार्य में उपस्थित अन्य शिक्षकगण जैसे श्री राकेश कुमार गिरि, श्री राहुल सिंह, श्रीमति रजनी शर्मा, श्रीमति कौशल शर्मा आदि ने भी ज्ञान की देवी सरस्वती माँ को पुष्पाजंलि दी।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले

*उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ का स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम हुआ*

बहेड़ी: स्टेट बैंक के गार्ड ने युवक के सिर पर किया हमला, गंभीर रूप से घायल