अल फलाह ब्लड डोनेट ग्रुप ने अपना कार्यक्षेत्र बढ़ाया





अल फलाह फ्रंट के ब्लड डोनेट ग्रुप ने अपना कार्य क्षेत्र बढ़ा कर अब बुंदेलखंड तक करने की


घोषणा की है । ग्रुप के राष्ट्रीय संयोजक ज़ाकिर हुसैन ने मुबारक खान को बुंदेलखंड का कार्यभार सौंपा है।बुंदेलखंड झांसी से अब्दुल मजीद नन्दी ने ब्लड डोनेट ग्रुप (अल फलाह फ्रंट) को समर्थन देने की अपील की है , मुबारक खान साहब ने अपने परिवार सहित और लोगो को भी गरीब ज़रूरतमंद लोगो की मदद करने के लिए ग्रुप से जोड़ने का काम शुरू कर दिया है । ज़ाकिर हुसैन साहब के कहने पर ब्लड डोनेट ग्रुप (अल फलाह फ्रंट) ने बुंदेलखंड में काम की शुरुवात हो चुकी है इस मौके पर उन्होंने कहा कि अब बुंदेलखंड के लोगो को भी मुफ्त में रक्त मिल सकेगा ।

ज्ञात हो कि ब्लड डोनेट ग्रुप (अल फलाह फ्रंट) ने अब तक 115 लोगो को मुफ्त में रक्त दान करवा चुका है ।इस मौके ओर मुबारक खान ने ग्रुप को बुंदेलखंड में मज़बूत करने का आश्वासन दिया है ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले

*उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ का स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम हुआ*

स्वास्थ्य मंत्री ने स्वयं स्वास्थ्य संबंधी दिशा निर्देश लागू कराने के लिए डिप्टी सीएमओ लईक अंसारी की सराहना की है, डॉ विश्राम सिंह