पंजाबी फिल्म शूटर की शूटिंग पर रोक

हरिभूमि न्यूज. रेवाड़ी। प्रदेश सरकार ने पंजाब सिनेमा रेग्युलेशन एक्ट 1952 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए तुरंत प्रभाव से पंजाबी फिल्म 'शूटर' की प्रदर्शनी एवं स्क्रीनिंग पर पूर्णत्या रोक लगा दी है। डीसी यशेन्द्र सिंह ने गृह एवं प्रशासनिक न्याय विभाग सरकार की ओर से जारी आदेशों का हवाला देते हुए बताया कि राज्यपाल ने पंजाब सिनेमा रेग्युलेशन एक्ट 1952 सेक्शन-6 के सब सेक्शन (1) में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए प्रदेशभर में पंजाबी फिल्म शूटर की प्रदर्शनी एवं स्क्रीनिंग को सस्पेंड कर दिया है। राज्यपाल के आदेशों की अनुपालना में जिला रेवाड़ी की राजस्व सीमा में उक्त फिल्म के किसी भी माध्यम से प्रदर्शन पर रोक लगा दी गई है। आदेशों में स्पष्ट किया गया है कि सस्पेंशन ऑफ दि मोशन के दौरान यह मूवी एक अनाधिकृत फिल्म रहेगी। आदेशों में बताया गया है कि इस फिल्म के हरियाणा में रिलिज होने से गैंगस्टर, गन कल्चर, हिंसा, जघन्य अपराध, वसूली, धमकी जैसे कृत्यों को बढ़ावा मिलेगा, जो प्रदेश हित में सही नहीं है। प्रदेशभर के साथ रेवाड़ी जिला में भी ये आदेश तुरंत प्रभाव से लागू हो गए हैं तथा दो महीनों तक प्रभावी रहेंगे। 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सरधना के मोहल्ला कुम्हारान में खंभे में उतरे करंट से एक 11 वर्षीय बच्चे की मौत,नगर वासियों में आक्रोश

विधायक अताउर्रहमान के भाई नसीम उर्रहमान हज सफर पर रवाना

जिला गाजियाबाद के प्रसिद्ध वकील सुरेंद्र कुमार एडवोकेट ने महामहिम राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री को देश में समता, समानता और स्वतंत्रता पर आधारित भारतवासियों के मूल अधिकारों और संवैधानिक अधिकारों को सुनिश्चित करने के लिए लिखा पत्र