टैक्स फ्री तानाजी चारों तरफ सुर्खियां बटोर रही है



इस समय महाराष्ट्र में टैक्स फ्री हो चुकी फिल्म ‘तानाजी’ चारों ओर सुर्खियां बटोर रही है। इस फिल्म से जुड़े हर कलाकार ने काफी वाह-वाही बटोरी है। इसी फिल्म में अजय देवगन और काजोल अर्थात तानाजी और उनकी पत्नी सावित्रीबाई के बेटे रायबा का किरदार निभाया है टैलेंटेड बच्चे आरुष नंद ने। आरुष इस समय कक्षा चार में पढ़ रहे हैं। परीक्षा के कारण आरुष ऑडिशन में नहीं जा सके। फिर कैसे मिला, उन्हें रायबा का अहम किरदार। बता रहे हैं आरुष, पूजा सामंत से हुई बातचीत के प्रमुख अंश में-


‘तानाजी’ से पहले क्या-क्या किया है आपने?
मैंने जॉन अब्राहम की फिल्म ‘परमाणु’, आलिया भट्ट अभिनीत फिल्म ‘डियर जिंदगी’, अनुष्का शर्मा की फिल्म ‘परी’ आदि में काम किया है।
अभिनय करना कैसे संभव हुआ?
मम्मी मुझे टीवी कमर्शियल्स के ऑडिशन में ले गई थीं। स्कूल में एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटीज में मैं हिस्सा लेता रहा हूं। धीरे-धीरे मुझे लगा कि मैं भी एक्टिंग कर सकता हूं। मैं ओशिवरा के गुंडेचा एज्युकेशन अकैडमी में पढ़ता हूं। स्कूल के कॉम्पिटिशन में हिस्सा लेना अच्छा लगता है। मैं जब ४ वर्ष का था तब मैंने ‘डाबर होनिटस’ के विज्ञापन में काम किया था। मेरी पढ़ाई पर मेरे इस शौक का प्रभाव न पड़े इस बात का ध्यान मेरी मम्मी रखती हैं। हां, अभिनय के लिए मैंने कोई फॉर्मल ट्रेनिंग कभी नहीं ली।
सुना है रायबा के ऑडिशन पर आप नहीं पहुंच पाए थे?
हां, आजकल सभी की कास्टिंग ऑडिशन के जरिए होती है। मुझे भी ऑडिशन के लिए बुलाया गया था लेकिन एग्जाम के चलते मैं ऑडिशन में नहीं जा सका। बाद में ओम राऊत के ऑफिस में जाकर हम मिले और ऑडिशन के साथ ही मेरा सिलेक्शन भी हो गया।
अजय देवगन और काजोल जैसे बड़े सितारों के साथ काम करने का क्या कोई प्रेशर था आप पर?
मुझ पर बिल्कुल भी प्रेशर नहीं था। अगर कोई बात समझ नहीं आती तो मैं उसे दोबारा पूछ लेता। मुझसे अजय अंकल बहुत प्यार से पेश आते थे। एक महीने तक मेरी शूटिंग चली पर मुझे पता ही नहीं चला कि मैं महीने भर से शूटिंग कर रहा हूं।



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सरधना के मोहल्ला कुम्हारान में खंभे में उतरे करंट से एक 11 वर्षीय बच्चे की मौत,नगर वासियों में आक्रोश

विधायक अताउर्रहमान के भाई नसीम उर्रहमान हज सफर पर रवाना

जिला गाजियाबाद के प्रसिद्ध वकील सुरेंद्र कुमार एडवोकेट ने महामहिम राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री को देश में समता, समानता और स्वतंत्रता पर आधारित भारतवासियों के मूल अधिकारों और संवैधानिक अधिकारों को सुनिश्चित करने के लिए लिखा पत्र