सर्दी का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा है पारा 1.5 परसेंट तक पहुंचा













मौसम विभाग ने रविवार को पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और बिहार के लिए 'रेड वॉर्निंग' जारी की है मौसम विभाग ने मौसम के अत्यंत खराब होने का पूर्वानुमान जताया गया है। दूसरी तरफ, मध्य प्रदेश के लिए येलो वॉर्निंग जारी की गई है।
कल शहर में दिसंबर माह की सबसे सर्द रात रही। इस दौरान न्यूनतम तापमान ६.६ डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से ३ डिग्री कम था। बीते २४ घंटे में इस रात के तापमान में तीन डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। मौसम विभाग ने इसे कोल्ड डे घोषित किया, वहीं दिन का तापमान भी एक डिग्री नीचे आया। शनिवार को अधिकतम २१.८ डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। यह सामान्य से ४ डिग्री कम रहा।
उत्तरी छत्तीसगढ़ के सरगुजा संभाग में ठंड कंपा रही है। प्रदेश के शिमला कहे जानेवाले मैनपाट इलाके में दूसरे दिन भी जबरदस्त पाला गिरा, इससे इलाके में बर्फ के समान मोटी परत बिछ गई, जिससे आलू की फसल बर्बाद हो गई। इधर अंबिकापुर में भी ठंड से लोगों को राहत नहीं मिल रही है। रविवार को संभाग मुख्यालय अंबिकापुर का तापमान ४ डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से करीब ४ डिग्री कम है।


घने कोहरे ३० वाहन टकराए,
२ की मौत, ३५ घायल
रेवाड़ी। बावल के निकट कल सुबह दिल्ली-जयपुर हाइवे पर कोहरे के चलते ३० वाहन एक-दूसरे से टकराते चले गए। टक्कर इतनी भीषण थी कि कई वाहनों के परखच्चे उड़ गए। इन वाहनों में सवारियां ले जा रही लंबे रूट की बसें भी शामिल थीं। हादसों में एक डबल डेकर बस के यात्री सहित २ लोगों की मौत हो गई, जबकि ३५ से अधिक घायल हो गए। घायलों को रेवाड़ी व बावल के अस्पतालों में दाखिल कराया गया है। सूचना पाते ही जिला की पुलिस मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया। हाइवे पर कई किलोमीटर लंबा जाम भी लग गया। साल २०१९ के जाते-जाते यह हादसा अब तक का सबसे बड़ा हादसा रहा।


हिसार सबसे ठंडा स्थान
हरियाणा और पंजाब में कई स्थानों पर न्यूनतम तापमान सामान्य से पांच से सात डिग्री नीचे दर्ज किया गया। हिसार दोनों राज्यों में सबसे ठंडा स्थान रहा। यहां न्यूनतम तापमान ०.२ डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। उत्तर प्रदेश के कई स्थानों पर लोग ठंड से ठिठुर गए, क्योंकि पारे में दो डिग्री सेल्सियस तक की कमी दर्ज की गई। मुजफ्फरनगर राज्य में सबसे ठंडा स्थान रहा, जहां का न्‍यूनतम तापमान १.७ डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। वहीं अलीगढ़ में १.८ डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।


सर्दी का कहर जारी
जयपुर में पड़ रही जबर्दस्त सर्दी ने आमजन की दिनचर्या को अस्त-व्यस्त करके रख दिया है। राज्य के एकमात्र हिल स्टेशन माउंट आबू में पारा लगातार पांचवें दिन रविवार को भी माइनस से नीचे ठहरा हुआ है, वहीं शेखावाटी के सीकर में पारा थोड़ा चढ़ने से सर्दी से थोड़ी राहत मिली है लेकिन पारा वहां भी ० डिग्री पर टिका हुआ है। सर्द हवाओं ने लोगों को गर्म कपड़ों में लिपटे रहने के लिए मजबूर कर रखा है।









टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला गाजियाबाद के प्रसिद्ध वकील सुरेंद्र कुमार एडवोकेट ने महामहिम राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री को देश में समता, समानता और स्वतंत्रता पर आधारित भारतवासियों के मूल अधिकारों और संवैधानिक अधिकारों को सुनिश्चित करने के लिए लिखा पत्र

ज़िला पंचायत सदस्य पद के उपचुनाव में वार्ड नंबर 16 से श्रीमती जसविंदर कौर की शानदार जीत

पीलीभीत सदर तहसील में दस्तावेज लेखक की गैर मौजूदगी में उसका सामान फेंका, इस गुंडागर्दी के खिलाफ न्याय के लिए कातिब थाना कोतवाली पहुंचा*