मुस्तफाबाद क्षेत्र में विकास कार्यों में लगे हैं : हाजी ताहिर हुसैन

 


कल कोर्ट की लगी रोक के खत्म होने के बाद एक बार फिर से मुस्तफाबाद विधानसभा में विकास कार्य शुरु हो गया है,इसमे विधानसभा मुस्तफाबाद की न्यू मुस्तफाबाद की गली नम्बर 6 और 25 फुटा रोड का निर्माण कार्य और इस के अलावा और कई काम शामिल है जो प्रदूषण की वजह से लगाई गई पाबंदी से रुके हुए थे दोबार से शुरू हो गए है।


न्यू मुस्तफाबाद की गली नम्बर 6 में अंडर ग्राउंड नाले को तोड़ कर दोबारा बनाया जा रहा है,यह नाला काफी पहले का बना हुआ था,और इस नाले की स्थिति जर्जर थी जिसके कारण गली के लोगों को काफी समस्याओं का सामना भी करना पड़ रहा था,अब यहां आरसीसी के पक्के नाले का निर्माण हो रहा है।


वही 25 फुटा रोड का निर्माण कार्य भी कोर्ट की रोक के बाद दोबारा से शुरू कर दिया गया है,गौरतबल है कि 25 फूटे रोड पर पक्के आरसीसी के नालों का निर्माण कार्य चल रहा था,और इस रोड का निर्माण कार्य पर कोर्ट की पाबंदी की वजह से रोड का निर्माण कार्य रुक गया था,वो भी दोबारा से शुरू हो गया है जिससे इलाके के लोग काफी खुश है।


इस विकास कार्य को लेकर लोगों में खुशी का माहौल है वहीं इलाके के लोग निगम पार्षद ताहिर हुसैन के इन अथक प्रयासों से किए गए कामों पर उनका शुक्रिया अदा कर रहे है,निगम पार्षद ताहिर हुसैन जी का कहना है कि आप की सरकार जल्द से जल्द से विधानसभा मुस्तफाबाद के रुके हुए कार्यों को पूरा कर लिया जायेगा।


गौरतलब है कि विधानसभा मुस्तफाबाद की सीट भाजपा ने जीती थी,लेकिन आप की सरकार ने फिर भी विकास कार्यों को इस इलाके में लगातार कराने का कार्य किया है,विधानसभा चुनावों में इस सीट पर आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार तीसरे नम्बर पर रहे थे और निगम के चुनावों में चार सीटों में से एक पर सिर्फ ताहिर हुसैन ही नेहरू विहार वार्ड से चुनाव जीते थे।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला गाजियाबाद के प्रसिद्ध वकील सुरेंद्र कुमार एडवोकेट ने महामहिम राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री को देश में समता, समानता और स्वतंत्रता पर आधारित भारतवासियों के मूल अधिकारों और संवैधानिक अधिकारों को सुनिश्चित करने के लिए लिखा पत्र

ज़िला पंचायत सदस्य पद के उपचुनाव में वार्ड नंबर 16 से श्रीमती जसविंदर कौर की शानदार जीत

बी, जे, पी, छोड़ कर समाजवादी पार्टी में आए ज़िला पंचायत अध्यक्ष विजय बहादुर यादव जी ने श्रावण मास के प्रथम सोमवार पर एक विशाल भंडारे का आयोजन किया।