कटक सरकार के कुप्रबंधन के कारण परिवहन विभाग चल रहा है घाटे में




हरियाणा ।कांग्रेस के विधायक कुलदीप बिश्नोई ने राष्ट्रीय कांग्रेस (Kuldeep Bishnoi ) के स्थापना दिवस पर सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि कांग्रेस की दूरदर्शी नीतियों एवं कांग्रेस नेताओं के बलिदान से यह देश दुनिया में सबसे बड़ी लोकतांत्रिक शक्ति बनकर उभरा और हर स्तर पर देश ने विकास की बुलंदियों को छुआ,लेकिन वर्तमान सरकार धर्म, जाति के नाम पर देश में वैमनस्य फैलाकर लोकतंत्र को नष्ट करने पर उतारू है। उन्होंने कहा कि भाजपा गिरती अर्थव्यवस्था, बढ़ती बेरोजगारी, महिलाओं पर बढ़ रहे अत्याचारों से जरूरी मुद्दों की तरफ ध्यान देने की बजाय गैर जरूरी मुद्दों को हवा देकर लोगों का ध्यान भटकाने का प्रयास कर रही है।


















श्री बिश्नोई आज आदमपुर गांव, महलसरा, मोठसरा, मलापुर, काजला, पीरांवाली में कई कार्यक्रमों में भाग लेने दौरान लोगों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने तमाम अनियमितताओं के बावजूद प्रदेश सरकार द्वारा किलोमीटर स्कीम लांच करने पर निशाना साधते हुए इसके पीछे सरकार की मंशा पर सवाल उठाए हैं। प्रदेश भर के कर्मचारियों के भारी विरोध, पिछले साल लगातार 18 दिनों तक चली हड़ताल के बाद अदालत द्वारा जांच के आदेश दिए जाने के बावजूद सामने आ रहे है। अनेक गड़बड़झाले के बावजूद खट्टर सरकार विवादित किलोमीटर स्कीम को लागू करने पर उतारू है।



  •  खट्टर सरकार के कुप्रंधन के कारण राज्य का परिवहन विभाग लगातार घाटे में चल रहा है।

  • सरकार विभाग का निजीकरण करने पर तुली हुई है।

  • यही कारण है कि तमाम नियम कायदों को ताक पर रखकर निजी टेंडर बांटे गए

  •  बसों के टेंडर में जब 15 से 20 रूपए तक प्रति किलोमीटर तक फर्क पाया गया ।

  • किलोमीटर स्कीम में बड़ा घोटाला हुआ है ।

  • जिसकी उच्च स्तरीय जांच करवाई जाए तो बड़े-बड़े नाम सामने आएंगे।















टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला गाजियाबाद के प्रसिद्ध वकील सुरेंद्र कुमार एडवोकेट ने महामहिम राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री को देश में समता, समानता और स्वतंत्रता पर आधारित भारतवासियों के मूल अधिकारों और संवैधानिक अधिकारों को सुनिश्चित करने के लिए लिखा पत्र

ज़िला पंचायत सदस्य पद के उपचुनाव में वार्ड नंबर 16 से श्रीमती जसविंदर कौर की शानदार जीत

पीलीभीत सदर तहसील में दस्तावेज लेखक की गैर मौजूदगी में उसका सामान फेंका, इस गुंडागर्दी के खिलाफ न्याय के लिए कातिब थाना कोतवाली पहुंचा*