कर्ज से परेशान किसान ने की आत्महत्या
अबोहर : गांव गुमजाल की ढाणी के एक किसान ने कर्ज से परेशान होकर अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। जानकारी के अनुसार गुमजाल व पन्नीवाला के मध्य स्थित ढाणी निवासी विष्णु (60) पुत्र हेतराम के बेटे नवीन ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि उनकी गुमजाल में कुछ एकड़ जमीन है, जिस पर बैंकों का लाखों रुपए का कर्ज है। उस क्षेत्र में नहरी पानी उपलब्ध न होने के कारण फसलें अच्छी नहीं हो पाती और धीरे-धीरे उन पर लाखों रुपए का कर्ज होने से आए दिन बैंक वाले उन्हें परेशान कर रहे थे। इसी के चलते वीरवार रात उसने अपने कमरे में अपने बिस्तर में 315 बोर की पिस्टल से खुद को गोली मार ली। थाना खुईयांसरवर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
9599574952