हिमाचल सरकार के 2 वर्ष पूर्ण होने पर हिमाचल में प्रोग्राम

हिमाचल सरकार के दो साल पूरे होने पर शिमला में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के अलावा कई अन्य नेता शामिल हुए। गृह मंत्री अमित शाह ने कार्यक्रम के दौरान हिमाचल सरकार को दो वर्ष का कार्यकाल पूरा करने पर बधाई दी। इस दौरान अमित शाह ने कहा कि हिमाचल प्रदेश देश का ऐसा राज्य है जिसके खाते में 4 परमवीर चक्र गए हैं। देश का पहला परमवीर चक्र भी हिमाचल के खाते में गया है। वीरों के ऐसे राज्य को मैं नमन करता हूं। आज हम यहां भाजपा की जयराम ठाकुर सरकार के 2 वर्ष पूरे होने के अवसर पर एकत्र हुए हैं। भाजपा की परंपरा है कि जब जनता जनादेश देती है, तो हम हर वर्ष सारा लेखा जोखा लेकर जनता के सामने जाते हैं। यही बात भाजपा को सभी राजनीतिक दलों से अलग बनाती है। सेना के रिटायर्ड जवानों को लाभ मिला आज हिमाचल में एक भी घर ऐसा नहीं है, जहां महिलाओं को लकड़ियां जलाकर खाना बनाना पड़े। पूरे हिमाचल में गैस का चूल्हा पहुंचाने का काम आज पूरा हो रहा है। कई वर्षों से देश के जवान वन रैंक-वन पेंशन की मांग करता था। लेकिन कांग्रेस सरकार ने इस मांग को पूरा नहीं किया। नरेंद्र मोदी जी की सरकार ने एक साल के अंदर इस मांग को पूरा करके अब तक 35 हजार करोड़ रुपये का लाभ सेना के रिटायर्ड जवानों को दिया है। Also Read - Viral Video: पाकिस्तान के रेल मंत्री ने इस टिकटॉक स्टार को भेजा न्यूड वीडियो, देखें यहां तिरंगा कश्मीर में शान से लहरा रहा है आयुष्मान भारत योजना आज देश के 50 करोड़ गरीबों के लिए आशीर्वाद सिद्ध हो रही है। हिमाचल में तो जयराम ठाकुर जी ने हिमकेयर योजना और आयुष्मान भारत योजना का कॉम्बो बनाकर एक एक हिमाचलवासी को इसका लाभ देने का काम किया है। हम सब बचपन से नारा लगाते थे कि इस देश में दो निशान, दो प्रधान और दो संविधान नहीं चलेंगे। लेकिन वर्षों तक कुछ नहीं हुआ। लेकिन आज जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 समाप्त हो गया है। आज तिरंगा कश्मीर में आसमान की बुलंदियों को छूता हुआ शान से लहरा रहा है। राम जन्मभूमि के लिए कांग्रेस की सरकारों ने टाल-मटोल की राम जन्मभूमि के लिए भी कांग्रेस की सरकारों ने बहुत टाल-मटोल की, जब भी केस आता था तो कांग्रेस के नेता जाकर बोलते थे अभी नहीं, अभी नहीं। लेकिन सुप्रीम कोर्ट में केस चला और निर्णय आया। अब आसमान को छूता हुआ भव्य राम मंदिर बनने वाला है। लाखों-करोड़ों शरणार्थियों की कोई सुध नहीं ले रहा था 1950 में नेहरू-लियाकत समझौता हुआ, जिसके तहत ये समझौता हुआ कि दोनों देश अपने वहां अल्पसंख्यकों का संरक्षण करेंगे। लेकिन पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान में ऐसा नहीं हुआ। वहां धर्म के आधार पर अल्पसंख्यकों को प्रताड़ित होना पड़ा। लाखों-करोड़ों शरणार्थियों की कोई सुध नहीं ले रहा था। मोदी जी ने इनको नागरिकता देने की पहल की और नागरिकता संशोधन कानून बनाया। Also Read - प्रियंका गांधी ने समझाई मोदी सरकार की 'क्रोनोलॉजी' राहुल गांधी एक्ट में नागरिकता लेने का प्रावधान है तो दिखाइए कांग्रेस एंड कंपनी अफवाह फैला रही है कि नागरिकता संशोधन कानून से अल्पसंख्यक लोगों की नागरिकता जाने वाली है। मैं यहां से राहुल बाबा को चैलेंज देता हूं कि इस एक्ट में एक भी जगह किसी की भी नागरिकता लेने का प्रावधान है तो दिखाइए। मैं आज इस देश के सभी नागरिकों से कहना चाहता हूं कि इस एक्ट में कहीं पर भी किसी की भी, माइनॉरिटी की भी नागरिकता छीनने का प्रावधान ही नहीं है। बांग्लादेश, पाकिस्तान और अफगानिस्तान से जो अल्पसंख्यक भाई आए हैं, उन्हें नागरिकता देने का प्रावधान है। कांग्रेस की सरकार में 12 लाख करोड़ रुपये के घपले-घोटाले हुए कई वर्षों से भारत भ्रष्टाचार की बातें सुनता आ रहा था। कांग्रेस की पिछली 10 साल की सरकार में 12 लाख करोड़ रुपये के घपले-घोटाले हुए। भ्रष्टाचार को समाप्त करने का काम भी मोदी सरकार ने किया। हमारे विरोधी भी हम पर भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगा सकते हैं। हिमाचल के साथ मोदी जी का विशेष लगाव रहा है, इसलिए मोदी जी पहली बार जब प्रधानमंत्री बने तो तुरंत ही उन्होंने हिमाचल के विकास के लिए केंद्र का अंशदान 90 प्रतिशत करके एक बहुत बड़ी सौगात हिमाचलवासियों को दी है। हिमाचल मेरा अपना है, बिना डर के इंवेस्ट कीजिए हिमाचल में ग्लोबल इंवेस्टर्स मीट में मोदी जी आए थे, उन्होंने सभी उद्योगपतियों को कहा था कि हिमाचल मेरा अपना है, बिना डर के आप इंवेस्ट कीजिए। इसके बाद 85 हजार करोड़ रुपये के एमओयू हुए। इसमें से 13 हजार करोड़ रुपये के निवेश को आज जमीन पर उतारने का काम हो रहा है। मोदी जी के नेतृत्व में पूरा देश विकास के पथ पर तो चला ही है, साथ ही देश की वर्षों पुरानी समस्याओं को दूर करने का काम भी मोदी सरकार ने किया है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला गाजियाबाद के प्रसिद्ध वकील सुरेंद्र कुमार एडवोकेट ने महामहिम राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री को देश में समता, समानता और स्वतंत्रता पर आधारित भारतवासियों के मूल अधिकारों और संवैधानिक अधिकारों को सुनिश्चित करने के लिए लिखा पत्र

ज़िला पंचायत सदस्य पद के उपचुनाव में वार्ड नंबर 16 से श्रीमती जसविंदर कौर की शानदार जीत

पीलीभीत सदर तहसील में दस्तावेज लेखक की गैर मौजूदगी में उसका सामान फेंका, इस गुंडागर्दी के खिलाफ न्याय के लिए कातिब थाना कोतवाली पहुंचा*