हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण समारोह में नहीं शामिल होंगे लालू प्रसाद यादव

रांची: झारखंड में हेमंत सोरेन के नेतृत्व में बनने वाली सरकार के शपथ ग्रहण की तैयारी चरम पर है. रांची के मोहरावादी मैदान में 29 दिसंबर को शपथ ग्रहण का कार्यक्रम आयोजित होगा. शपथ-ग्रहण समारोह को भव्य बनाने के लिए विभिन्न प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों को न्योता भेजा गया है.  वहीं, खबरों की मानें तो हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण समरोह में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो और बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव शामिल नहीं होंगे. 


राजद के एक बड़े नेता ने बताया है कि, 'हेमंत सोरेन ने राजद सुप्रीमो को समारोह में शामिल होने का निमंत्रण दिया था, किन्तु लालू की तबीयत ठीक नही है. इस कारण वे शामिल नही हो पाएंगे.' इस बात की पुष्टि खुद तेजस्वी यादव ने भी की है. पहले यह कहा जा रहा था कि लालू कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं, जिसके बाद इस बात के कयास लगाए जा रहे थे कि शपथ ग्रहण समारोह में लालू प्रसाद यादव मौजूद रहेंगे.


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला गाजियाबाद के प्रसिद्ध वकील सुरेंद्र कुमार एडवोकेट ने महामहिम राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री को देश में समता, समानता और स्वतंत्रता पर आधारित भारतवासियों के मूल अधिकारों और संवैधानिक अधिकारों को सुनिश्चित करने के लिए लिखा पत्र

ज़िला पंचायत सदस्य पद के उपचुनाव में वार्ड नंबर 16 से श्रीमती जसविंदर कौर की शानदार जीत

बी, जे, पी, छोड़ कर समाजवादी पार्टी में आए ज़िला पंचायत अध्यक्ष विजय बहादुर यादव जी ने श्रावण मास के प्रथम सोमवार पर एक विशाल भंडारे का आयोजन किया।