अल्फला फ्रंट द्वारा कंबल वितरण अभियान की शुरुआत

अल फ़लाह फ्रण्ट द्वारा कम्बल वितरण अभियान की शुरुआत


हम धर्म और जाति से ऊपर उठकर तमाम ज़रूरमन्दों की सहायता करेंगे:ज़ाकिर हुसैन 


आज़मगढ़,28दिसम्बर(प्रेस नोट)अल फ़लाह फ्रण्ट ने बढ़ती ठण्ड को  देखते हुये कम्बल वितरण अभियान की शुरुआत की।अल फ़लाह फ्रंट के अध्यक्ष ज़ाकिर हुसैन ने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर आज़मगढ़ में ज़रूरमन्दों के दरवाज़े तक कम्बल पहुंचाकर अभियान की शुरुआत की।इस अवसर पर अल फ़लाह फ्रण्ट अध्यक्ष ने अपने बयान में कहा कि बढ़ती सर्दी को देखते हुये हमने इस अभियान की शुरुआत की।उन्होंने कहा कि हम जाति और धर्म से ऊपर उठकर तमाम ज़रूरमन्दों तक कम्बल पहुंचाने का प्रयास करेंगे।इस अवसर पर ज़ाकिर हुसैन ने सरकार समेत जिलाधिकारी ,सपा प्रमुख अखिलेश यादव,फ्रैंक इस्लाम, संगीता आज़ाद,नफीस अहमद,आलमबदी आज़मी,नीलम सोनकर,गुड़ु जमाली,इसरार प्रमुख, आदिल शेख़, अबुलक़ैस आज़मी, आफ़ताब अहमद उर्फ अफतू, ताहिर उर्फ मुन्नु और शाहिद संजरी आदि से सहयोग की अपील की है।अल फ़लाह फ्रंट पिछ्ले कई वर्षों से सर्दी के मौसम में दिल्ली में फुटपाथ पर सोने वालों के बीच कम्बल वितरण करती रही है।ज़ाकिर हुसैन ने तमाम लोगों से ज़रूरमन्दों तक कम्बल पहुंचाने की अपील की है।ज़ाकिर हूसैन ने अपने बयान में यह भी कहा कि हम शादी समारोह,टूर्नामेन्ट और मुशायरे में खर्च करने के अलावा ग़रीबों के लिये भी पैसे खर्च करें।उन्होंने कहा कि इस नफरत के वातावरण में इस तरह के काम की सख़्त ज़रूरत है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला गाजियाबाद के प्रसिद्ध वकील सुरेंद्र कुमार एडवोकेट ने महामहिम राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री को देश में समता, समानता और स्वतंत्रता पर आधारित भारतवासियों के मूल अधिकारों और संवैधानिक अधिकारों को सुनिश्चित करने के लिए लिखा पत्र

ज़िला पंचायत सदस्य पद के उपचुनाव में वार्ड नंबर 16 से श्रीमती जसविंदर कौर की शानदार जीत

पीलीभीत सदर तहसील में दस्तावेज लेखक की गैर मौजूदगी में उसका सामान फेंका, इस गुंडागर्दी के खिलाफ न्याय के लिए कातिब थाना कोतवाली पहुंचा*