आजादी के मतवालों फैजुल्ला काज़ी निवासी दिल्ली

आजादी के मतवाले 


266 :- फैजुल्ला काजी़ निवासी दिल्ली मगर कश्मीरी थे। क्रांतिकारी आंदोलन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया 27 जनवरी 1858 को फांसी के तख्ते पर लटका दिए गए।


 267  :- फखरुद्दीन निवासी दिल्ली  । महल में फौजी अफसर थे मिलट्री कमिश्नर के आदेश पर 27 फरवरी 1858 को फांसी की सजा सुनाई गई  ।


268 फतेह अली I निवासी खीर कली गुडगांवा नंबरदार डिप्टी कमिश्नर दिल्ली के आदेश पर 10 नवंबर 1857 को फांसी की सजा सुनाई गई ।


269:- फौजदार खाँ  पिता हिदायत खां पठान निवासी हुसैनपुर गुड़गांव क्रांतिकारी आंदोलन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया 23 जनवरी 1858 को डिप्टी कमिश्नर दिल्ली के आदेश पर फांसी की सजा दी गई।


 270  :- फैयाज अली निवासी शाहदरा दिल्ली । 27 फरवरी  1858 को फांसी की सजा सुनाई गई।


प्रस्तुति ऐसे बेताब संपादक बेताब समाचार एक्सप्रेस हिंदी मासिक पत्रिका एवं यूट्यूब चैनल


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

*उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ का स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम हुआ*

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले

बहेड़ी: स्टेट बैंक के गार्ड ने युवक के सिर पर किया हमला, गंभीर रूप से घायल