आजादी के मतवालों फैजुल्ला काज़ी निवासी दिल्ली

आजादी के मतवाले 


266 :- फैजुल्ला काजी़ निवासी दिल्ली मगर कश्मीरी थे। क्रांतिकारी आंदोलन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया 27 जनवरी 1858 को फांसी के तख्ते पर लटका दिए गए।


 267  :- फखरुद्दीन निवासी दिल्ली  । महल में फौजी अफसर थे मिलट्री कमिश्नर के आदेश पर 27 फरवरी 1858 को फांसी की सजा सुनाई गई  ।


268 फतेह अली I निवासी खीर कली गुडगांवा नंबरदार डिप्टी कमिश्नर दिल्ली के आदेश पर 10 नवंबर 1857 को फांसी की सजा सुनाई गई ।


269:- फौजदार खाँ  पिता हिदायत खां पठान निवासी हुसैनपुर गुड़गांव क्रांतिकारी आंदोलन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया 23 जनवरी 1858 को डिप्टी कमिश्नर दिल्ली के आदेश पर फांसी की सजा दी गई।


 270  :- फैयाज अली निवासी शाहदरा दिल्ली । 27 फरवरी  1858 को फांसी की सजा सुनाई गई।


प्रस्तुति ऐसे बेताब संपादक बेताब समाचार एक्सप्रेस हिंदी मासिक पत्रिका एवं यूट्यूब चैनल


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सरधना के मोहल्ला कुम्हारान में खंभे में उतरे करंट से एक 11 वर्षीय बच्चे की मौत,नगर वासियों में आक्रोश

विधायक अताउर्रहमान के भाई नसीम उर्रहमान हज सफर पर रवाना

जिला गाजियाबाद के प्रसिद्ध वकील सुरेंद्र कुमार एडवोकेट ने महामहिम राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री को देश में समता, समानता और स्वतंत्रता पर आधारित भारतवासियों के मूल अधिकारों और संवैधानिक अधिकारों को सुनिश्चित करने के लिए लिखा पत्र