आजादी के मतवाले अब्दुल रहमान सुपुत्र छन्नू जन्म 1913 निवासी गुड़गांव हरियाणा

आजादी के मतवाले  


51 :- अब्दुल रहमान सुपुत्र छन्नू जन्म 1913 निवासी गुड़गांव हरियाणा 19 अक्टूबर 1930 को साढे 4 माह की सजा हुई। 


 52 :- अब्दुल रहमान सुपुत्र हिम्मत उल्लाह जन्म 1914 भारत छोड़ो आंदोलन में भाग लिया 20 नवंबर 1942 को छह माह की सजा हुई 


53 :- अब्दुल सत्तार सुपुत्र अब्दुल गफूर जन्म 1912 निवासी कटरा निजाम उल मुल्क दिल्ली । सत्याग्रह में भाग लिया और 1 मार्च 1942 को 2 साल की सजा हुई । 


54  :-  अब्दुल सत्तार सुपुत्र खालिक जन्म 1921 भारत छोड़ो आंदोलन में भाग लिया 26 नवंबर को 1 माह की सजा हुई । 


 55 :-   अब्दुल शकूर सुपुत्र हिम्मत खान जन्म 1901 निवासी दिल्ली असहयोग आंदोलन में भाग लिया। 13 दिसंबर 1921 को छह माह की सजा हुई । 


56 :- अब्दुल वाहिद सुपुत्र अब्दुल अजीज जन्म 1900 निवासी दिल्ली 29 जुलाई 1930 को 5 माह की सजा हुई  ।


57 :- अब्दुल वाहिद सुपुत्र मोहम्मद यासीन जन्म 1900 दिल्ली 15 दिसंबर 1921 को 3 माह की सजा हुई । 


58 :-अब्दुल वाहिद सुपुत्र अब्दुर रहीम जन्म 1904 निवासी दिल्ली 13 दिसंबर 1921 को 3 माह की कैद । 


59 :-अब्दुल बशीर जन्म 1912 निवासी मुरादाबाद 24 जुलाई 1930 को छह माह की कैद ।


प्रस्तुति : एस ए बेताब (संपादक बेताब समाचार एक्सप्रेस) हिंदी मासिक पत्रिका एवं यूट्यूब चैनल


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

*उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ का स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम हुआ*

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले

बहेड़ी: स्टेट बैंक के गार्ड ने युवक के सिर पर किया हमला, गंभीर रूप से घायल