आजादी के मतवाले अब्दुल रहमान सुपुत्र मोहम्मद फजल जन्म 1899

आजादी के मतवाले 


 41 :- अब्दुल रशीद सुपुत्र अब्दुल अजीज जन्म 1880 निवासी दिल्ली 1921 के आंदोलन में भाग लिया ।  13 दिसंबर 1921 को छह माह की सजा हुई  । 


42:-  अब्दुल रशीद सुपुत्र अब्दुल माजिद जन्म 1910 निवासी दिल्ली नवंबर 1930 को छह माह की सजा हुई । लाहौर जेल में भेज दिया गया  


43:- अब्दुल रशीद सुपुत्र अब्दुल गफूर । जन्म 1917 निवासी सहारनपुर।  भारत छोड़ो आंदोलन में भाग लिया 25 दिसंबर 1942 को छह माह की सजा हुई । 


44 :-अब्दुल रजाक सुपुत्र अब्दुल रहमान 1942 में 6 माह की सजा, लाहौर जेल भेज दिए गए ।


45:- अब्दुल रहमान doctor जन्म 5883  खिलाफत आंदोलन और असहयोग आंदोलन में भाग लिया।  25 दिसंबर 1921 को 1 साल की सजा हुई ।


40 :- अब्दुल रहमान सुपर मोहम्मद फजल जन्म 1899 असहयोग आंदोलन में 17 दिसंबर 1921 को छह माह की सजा हुई । 


47 :- अब्दुर्रहमान सुपुत्र तौला खाँ जन्म 1907 निवासी दिल्ली । भारत छोड़ो आंदोलन में भाग लिया । 20 नवंबर 1942 को छह माह की सजा हुई ।


48 :- अब्दुल रहमान सुपुत्र अब्दुल करीम जन्म 1911 निवासी दिल्ली ।अक्टूबर 1930 को साढे 4 माह की सजा हुई। 
 6 फरवरी 1931 को छह माह की सजा हुई । दिल्ली और लाहौर की जेल में अपना जीवन बिताया ।


49 :-अब्दुल रहमान सुपुत्र असलम जन्म 1911 निवासी मेरठ।  असहयोग आंदोलन मैं साडे 4 माह की सजा हुई दिनांक 29 मार्च 1932    ।


 50 :-अब्दुल रहमान सुपुत्र महताब अली जन्म 1912   । निवासी बिहार ।  12 अगस्त 1923 को छह माह की सजा हुई। सेंट्रल जेल दिल्ली और मुल्तान जेल में सजा काटी । 


प्रस्तुति एस ए बेताब( संपादक बेताब समाचार एक्सप्रेस) हिंदी मासिक पत्रिका एवं यूट्यूब चैनल


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सरधना के मोहल्ला कुम्हारान में खंभे में उतरे करंट से एक 11 वर्षीय बच्चे की मौत,नगर वासियों में आक्रोश

विधायक अताउर्रहमान के भाई नसीम उर्रहमान हज सफर पर रवाना

जिला गाजियाबाद के प्रसिद्ध वकील सुरेंद्र कुमार एडवोकेट ने महामहिम राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री को देश में समता, समानता और स्वतंत्रता पर आधारित भारतवासियों के मूल अधिकारों और संवैधानिक अधिकारों को सुनिश्चित करने के लिए लिखा पत्र