50000 का इनामी बदमाश गिरफ्तार

प्रयागराज। अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज जोन की क्राइम ब्रांच एवं मऊआइमा थाना की संयुक्त पुलिस टीम ने सोमवार को पचास हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया। पकड़ा गया अपराधी गुलजार गैंग का सक्रिय सदस्य है। टीम ने उसके कब्जे से सात हजार रुपये, एक तमंचा और कारतूस बरामद किया । अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज जोन सुजीत पाण्डेय ने बताया कि पकड़ा गया प्रतापगढ़ के रामपुर बन्तरी गांव निवासी अरमान शातिर लुटेरा है। उसके खिलाफ मऊआइमा, मानधाता, समेत कुल चार से अधिक लूट की वारदात का मुकदमा दर्ज है। पकड़ा गया अरमान गुलजार गैंग का सक्रिय सदस्य है। उस पर पचास हजार का इनाम घोषित था। इसकी गिरफ्तारी से चार लूट की वारदातों समेत कई आपराधिक घटनाओं का खुलासा हुआ है। पकड़े गए अभियुक्त को जेल भेजा जा रहा है। साथ ही गिरफ्तार करने वाली टीम को पुरुस्कृत करने का ऐलान किया है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले

*उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ का स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम हुआ*

स्वास्थ्य मंत्री ने स्वयं स्वास्थ्य संबंधी दिशा निर्देश लागू कराने के लिए डिप्टी सीएमओ लईक अंसारी की सराहना की है, डॉ विश्राम सिंह