संदेश

भाकपा भगदड़ में 130 से अधिक लोगों की दुखद मौत पर शोक व्यक्त करती है। न्यायिक जांच और पीड़ितों को उचित मुआवजा देने की मांग करती है।

चित्र
  भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय सचिवालय ने आज (4 जुलाई, 2024 को) निम्नलिखित बयान जारी किया:भाकपा उत्तर प्रदेश के हाथरस के पास भगदड़ में 130 से अधिक लोगों की दुखद मौत पर शोक व्यक्त करती है।पार्टी न्यायिक जांच और पीड़ितों को उचित मुआवजा देने की मांग करती है।इसके साथ ही जिम्मेदार आयोजकों और बाबा को कड़ी सजा देने की भी मांग करती है। यह एक गंभीर बात है कि पिछले कई वर्षों से अतार्किक विचारों और अंधविश्वास को अनियंत्रित रूप से फैलने दिया जा रहा है, जिसके परिणामस्वरूप ऐसी त्रासदियाँ हो रही हैं। एसडी/-रॉयकुट्टी कार्यालय सचिव

श्रीनगर कश्मीर में रिकॉर्ड तोड़ गर्मी

इश्फाक वागे श्रीनगर, 3 जुलाई, 2024: (केई)श्रीनगर में आज भीषण गर्मी का दौर देखने को मिला, जहां अधिकतम तापमान 35.6 डिग्री सेल्सियस (95.9 डिग्री फारेनहाइट) तक पहुंच गया, जो सामान्य से 6.0 डिग्री सेल्सियस (10.8 डिग्री फारेनहाइट) अधिक है। यह 1999 के बाद से शहर में दर्ज किया गया सबसे अधिक जुलाई तापमान है, जब 9 जुलाई को पारा 37.0 डिग्री सेल्सियस (98.6 डिग्री फारेनहाइट) तक पहुंच गया था। रिकॉर्ड के अनुसार, जुलाई में श्रीनगर में यह अब तक का 11वां सबसे अधिक अधिकतम तापमान है। अब तक का सबसे अधिक अधिकतम तापमान 38.3 डिग्री सेल्सियस (100.9 डिग्री फारेनहाइट) रहा है, जो 10 जुलाई, 1946 को दर्ज किया गया था। गर्मी की वजह से निवासियों को गर्मी से जूझना पड़ रहा है, और कई लोग ठंडी जगहों पर शरण ले रहे हैं।  अधिकारियों ने लोगों को गर्मी से बचने के लिए ज़रूरी एहतियात बरतने की सलाह दी है, जैसे कि हाइड्रेटेड रहना और धूप के चरम घंटों के दौरान बाहरी गतिविधियों से बचना। (केई_ कश्मीर एक्सक्लूसिव) /

सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के जन्मदिन पर पीलीभीत लोकसभा के सह प्रभारी युसूफ क़ादरी के नेतृत्व में बरगद, पीपल,नीम का पौधारोपण किया जा रहा है।

चित्र
बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए मुस्तकीम मंसूरी की रिपोर्ट। शहर विधानसभा के हर गांव में जाएंगे जनपद ही नहीं हम सब मिलकर उत्तर प्रदेश के हर गांव में PDA पेड़ लगाएंगे, युसूफ क़ादरी  पीलीभीत, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अखिलेश यादव के जन्मदिन पर 1 जुलाई  से 7 जुलाई तक वृक्षा रोपण साप्ताहिक अभियान में लगातार दूसरे दिन  ब्लाक ललौरी खेड़ा जतीपुर गांवों सहित आधा दर्जन गांव में लोगो में पौधे वितरण किये और  वृक्षा  रोपण में पीलीभीत लोकसभा के इन सह प्रभारी यूसुफ़ क़ादरी के नेतृत्व में गांव गांव  वृक्षारोपण किया गया।  इस अवसर पर यूसुफ़ क़ादरी ने कहा शहर विधान सभा के हर गांव जाएंगे जनपद ही नही हम सब मिलकर उत्तर प्रदेश के हर गाँव में 'PDAपेड' लगाएंगे। 'PDA पेड़' के रूप में हम 'बरगद और पीपल, नीम का पौधारोपण करेंगे। जो पर्यावरण के संरक्षण के साथ-साथ सामाजिक न्याय के प्रतीक के रूप में सामाजिक समानता-समता की प्राणवायु हर दिन हमको देंगे।वर्तमान में हर तरफ फैले हुए तरह-तरह के प्रदूषण को दूर करने के लिए, आवश्यकता पेड़ की है, शाखाओं की नही। जब पौधे की जड़ें जमीन पकड़ लेती है त

बाबाओं के मायाजाल में फंसती भीड़

चित्र
 आजकल विभिन्न सामाजिक वर्गों में अलग-अलग िकस्म के अंधविश्वास प्रचलित हैं। इतने जागरूकता अभियानों के बावजूद आज भी आपको गांव-कस्बों में भूत-प्रेत के िकस्से सुनने को मिल जाएंगे। वहीं हायर क्लास के अंधविश्वास अलग हैं। इस क्लास में भी असुरक्षा की भावना कम नहीं है। इस वर्ग के लोग यूं तो अत्याधुनिक होने का दावा करते हैं, लेकिन इसके बावजूद वे एयरकंडिशंड आश्रमों वाले गुरुओं के यहां लाखों का चढावा चढाने से लेकर अपनी सफलता/असफलता की वजह लकी चार्म को मानने से भी गुरेज नहीं करते। समाज में अतार्किक विचारधारा वाले इतने अधिक लोग कहां से आ गए? जवाब है, वह परवरिश और माहौल जो हम अपने बच्चों को देते हैं। शिक्षा व्यवस्था के तहत बच्चों में वैज्ञानिक सोच विकसित करने के उतने प्रयास नहीं हो रहे जितने होने चाहिए। संयुक्त परिवारों का टूटना और नई जीवन शैली का एकाकीपन, यांत्रिकता, तनाव आदि से पिछले रसायन ने एक ऐसी स्थिति पैदा कर दी जहां हर व्यक्ति परेशान और बेचैन हो चला है। इन्हीं सामाजिक-मनोवैज्ञनिक स्थितियों के बीच लोग जाने-अनजाने ऐसे बाबाओं की ओर उन्मुख होने लगते हैं जो लोगों को हर दु:ख-तनाव से छुटकारा दिलाने क

हिन्दू महासभा ने राहुल गांधी का पुतला फूंका*

चित्र
 पीलीभीत संवाददाता शाहिद खान*  पीलीभीत। संसद के पहले सत्र के दौरान कांग्रेस के नेता राहुल गांधी द्वारा संसद में दिए गए भाषण में हिंदुओं के अपमान करने के विरोध में अखिल भारत हिन्दू महासभा ने मंगलवार को छतरी चौराहे पर नारेबाजी करते हुए राहुल गांधी का पुतला फूंका। हिन्दू महासभा ने कहा है कि राहुल गांधी सार्वजनिक तौर पर माफी मांगें।      संसद में सोमवार को राहुल गांधी ने कहा था, हिंदुस्तान अहिंसा का देश है। यह डरता नहीं है। डराता नहीं है। हमारे महापुरुषों ने यह संदेश दिया डरो मत, डराओ मत। शिवजी कहते हैं कि डरो मत, डराओ मत और त्रिशूल को जमीन में गाड़ देते हैं। जो लोग खुद को हिंदू कहते हैं, वे हमेशा हिंसा-हिंसा, नफरत नफरत करते हैं, आप हिंदू हो ही नहीं। हिंदू धर्म में साफ लिखा है सच का साथ देना चाहिए। उनके हिंदुओं को हिंसक कहने के बयान पर देशभर में उनका विरोध चरम पर है। वहीं जिले में हिंदू महासभा ने नगर अध्यक्ष सुनील कश्यप के नेतृत्व में उनके बयान का विरोध करते हुए मंगलवार को छतरी चौराहे पर राहुल गांधी का पुतला फूंका। पुतला फूंकने के दौरान जिलाध्यक्ष पंडित पंकज शर्मा ने कहा कि हिन्दू धर्म का

कोतवाली बहेड़ी जनपद बरेली पुलिस ने एक मोबाइल चोर तथा दो वांरटी गिरफ्तार चोरी का मोबाइल बरामद।

चित्र
रिपोर्ट, अनीता देवी बहेड़ी, श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद बरेली द्वारा चोरी आदि में लिप्त अपराधियों व वांछित वारंटियों की गिरफ्तारी हेतु दिए गए निर्देशों के क्रम में श्रीमान पुलिस अधीक्षक उत्तरी महोदय के निर्देशन एवं श्रीमान क्षेत्राधिकारी बहेड़ी महोदय के कुशल पर्यवेक्षण व श्री प्रवीन सोलंकी प्रभारी निरीक्षक थाना बहेड़ी जनपद बरेली के नेतृत्व में थाना बहेड़ी पर दिनांक 30 जून 2024 को पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 460/24 धारा 379 भादवि में वांछित अभियुक्त की तलाश हेतु उप निरीक्षक राहुल कुमार मय हमराही कआ0 623 दुर्गेश कुमार द्वारा गश्त के दौरान दिनांक 30 जून 2024 को समय 22.55 बजे पेट्रोल पंप निकट रामलीला ग्राउंड से अभियुक्त फरमान पुत्र मोहब्बत शाह निवासी ग्राम भंगा डांडी थाना जहानाबाद जनपद पीलीभीत को गिरफ्तार किया गया। इसके कब्जे से चोरी का मोबाइल oppo Reno 28/128 lmei no 860527039274559, बरामद हुआ। अभियुक्त के विरुद्ध विधिक कार्रवाई कर जेल भेजा गया। वंचित वारंटियों  की गिरफ्तारी हेतु चलाएगा अभियान में दो नंबर वारंटी अभियुक्त गण-नन्हे शाह पुत्र नऔवत शाह,दो रौनक शाह निवासी गढ़ तेज

नजीबाबाद में आल इंडिया पत्रकार एकता एसोसिएशन के सम्मान समारोह में पत्रकार, लेखक, समाजसेवी हुए सम्मानित

चित्र
पत्रकारों ने पत्रकारिता के स्तर,दशा और दिशा तथा पत्रकारो की आर्थिक स्थिति पर विचार प्रकट किए   * पत्रकारों के लिए पांच सूत्रीय मांग पत्र पर एक होकर संघर्ष करने का आव्हान वरिष्ठ पत्रकार अनवार अहमद नूर ने किया। *  नजीबाबाद (बिजनौर यूपी) (अनवार अहमद नूर) आल इंडिया पत्रकार एकता एसोसिएशन का  पत्रकार सम्मान समारोह और पत्रकारिता पर चर्चा का कार्यक्रम विभिन्न राज्यों से आये पत्रकारों की उपस्थिति में नजीबाबाद में  संपन्न हुआ। जिसमें पत्रकारों के हितों और उनकी स्थिति पर चर्चा के साथ साथ उनकी आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ बनाने का मुद्दा भी उठा। समस्त पत्रकारों को मेडल, प्रशस्ति पत्र व नये सदस्यों को पहचान पत्र राष्ट्रीय अध्यक्ष और मुख्य अतिथियों द्वारा प्रदान किये गये।  रविवार को नजीबाबाद के हरिद्वार रोड़ स्थित कुमकुम गार्डन में इस समारोह और विचार गोष्ठी का आयोजन हुआ  इसकी अध्यक्षता पत्रकार इरफ़ान अंसारी और सफल संचालन वरिष्ठ पत्रकार अनवार अहमद नूर ने किया। उन्होंने अपने अनुभव शेयर करते हुए पत्रकारों की एकता और एकजुटता पर बल दिया। इस अवसर पर अपने विचार प्रकट करते हुए अनेक पत्रकारों ने मौजूदा दौर में

पीलीभीत सपा कार्यकर्ताओं ने मनाया अखिलेश यादव का 51वा जन्मदिन

चित्र
पीलीभीत संवाददाता शाहिद खान पीलीभीत:सपा कार्यकर्ताओं ने पार्टी मुखिया का जन्मदिन उत्साह के साथ मनाया और केक काटा,उसके बाद वस्त्र वितरण एव भंडारा का आयोजन किया गया नकटादाना स्थित के.जी.एन.कालोनी पर राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का जन्मदिन मनाते हुए सपाइयों ने उनके दीर्घायु होने की कामना की साथ ही 2027 के विधानसभा चुनाव में जीत का संकल्प लिया सोमवार को सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के 51 वे जन्मदिन के मौके पर कार्यालय पर गोष्ठी का आयोजन किया गया उसके बाद के.जी.एन.कालोनी मे कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष जगदेव सिंह जग्गा व संचालन अमित पाठक ने किया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष जगदेव सिंह जग्गा ने कहा कि "सभी के लिए यह एक खुशी का मौका है  वह पार्टी अध्यक्ष की दीर्घायु की कामना करते हैं पार्टी समाजवादी विचारधारा को आगे बढ़ा रही है पार्टी अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के जीवन तथा व्यवहार से समाजवादी विचारधारा अलग ही परिलक्षित होती है  उन्होंने कहा कि पार्टी अध्यक्ष के चरित्र को सभी कार्यकर्ता व्यवहारिक रूप से अपने जीवन में भी अंगीकार करें। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष

गौशालाओं में पाईं गईं अनियमितताओं को लेकर हिन्दू महासभा ने दिया धरना

चित्र
धरने का हुआ असर मुख्य विकास अधिकारी पीलीभीत को हटाया गया* पीलीभीत संवाददाता शाहिद खान* पीलीभीत। देवीपुरा गौशाला में कुछ समय पूर्व हिंदू महासभा द्वारा निरीक्षण के दौरान पाईं गईं समस्याओं के समाधान का एवं कार्रवाई का आश्वासन देने के पश्चात भी जिला प्रशासन द्वारा किसी भी प्रकार की कार्रवाई न करने के संबंध में हिन्दू महासभा ने अपना विरोध जताते हुए जिलाध्यक्ष पंडित पंकज शर्मा के नेतृत्व में देवीपुरा गौशाला पर धरना दिया। इस दौरान बड़ी संख्या में संगठन के पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं अन्य गौप्रेमी उपस्थित रहे।  देवीपुरा गौशाला में निरीक्षण के दौरान हिन्दू महासभा के पदाधिकारियों को वहां रजिस्टर में दर्ज संख्या से कम पशु मिले थे, मृत पशुओं को सही से दफन भी नहीं किया गया था तथा साथ ही साथ अन्य गौशालाओं में भी निरंतर अनियमितताएं सामने आ रही थीं जिस संबंध में समस्त गौशालाओं से संबंधित अधिकारियों का विरोध करते हुए रविवार को हिन्दू महासभा ने जिलाध्यक्ष पंडित पंकज शर्मा के नेतृत्व में एक दिवसीय धरना दिया। इस दौरान मौके पर पहुंचे एसडीएम को हिन्दू महासभा ने एक मांग पत्र सौंपा। मांग पत्र में देवीपुरा गौशा

सिपाही साकेत कुमार ने बहनाई के झूठ से नाराज होकर सरकारी मशीन गन से चरखी दादरी के गांव घसोला में अपनी बहन के घर पहुंचकर अंधाधुंध फायरिंग की

चित्र
  चरखी दादरी।  दिल्ली पुलिस के एक जवान ने सरकारी मशीन गन से चरखी दादरी जिले में बहन के ससुरालियों पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी और फरार हो गया। मिली जानकारी के अनुसार आरोपी जवान का नाम साकेत कुमार है, वह दिल्ली पुलिस में डेढ़ साल पहले सिपाही के पद पर भर्ती हुआ था वारदात के प्रत्यक्षदर्शी बहनोई रजत और गजेंद्र ने बताया कि आरोपी साकेत कुमार दिल्ली पुलिस का जवान है। उसकी बहन के ससुराल पक्ष के लोगों द्वारा शादी के समय बोले गए झूठ से खफा था। पुलिस जवान की बहन उषा की शादी के समय उन्हें बताया गया था कि रजत गृह मंत्रालय में नौकरी करता है। लेकिन वह नौकरी नहीं करता था। इसके अलावा रुपये के लेनदेन की बात भी सामने आई है। घटना के समय आरोपी की बहन अपने ससुराल में नहीं थी और वह अपने मायके गई हुई थी। आरोपी सिपाही साकेत कुमार ने बहनाई के झूठ से नाराज होकर सरकारी मशीन गन से चरखी दादरी के गांव घसोला में अपनी बहन के घर पहुंचकर अंधाधुंध फायरिंग की और फरार हो गया। पुलिस जवान द्वारा सरकारी मशीनगन से की गई करीब 40 राऊंड फायरिंग के दौरान जहां एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं एक महिला सहित तीन लोग गंभीर रूप स