स्कूल चलो अभियान एवं संचारी रोग जागरूकता रैली हुई संपन्न,द्वितीय चरण में टीका लगाकर बच्चों क किया गया स्वागत*
शाहिद खान संवाददाता पीलीभीत*
पीलीभीत।परिषदीय विद्यालयों में स्कूल चलो अभियान रैली एवं संचारी रोग से निजात दिलाने के लिए लोगों को जागरुक करते हुए रैली का आयोजन पीलीभीत नगर क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय तखान द्वारा किया गया। जिसमें नगर के वार्ड नंबर 18 में रैली का संचालन किया गया जिसमें कोतवाली रोड,
युवक संघ पुस्तकालय रोड, नावल्टी टॉकीज रोड, के साथ-साथ मोहल्ला तखान, मोहल्ला मस्जिद पठानी में जागरूकता रैली का संचालन किया गया। रैली संचालन में प्राथमिक विद्यालय तखान की प्रधानाध्यापक रंजना, नाजिया बेगम शमसी, नजमुल हसन कादरी, रवि प्रकाश गुप्ता, श्वेता अग्रवाल, शामिल रहे। वही विद्यालयों में नए शैक्षिक सत्र, द्वितीय चरण में विद्यालय में तिलक लगाकर पीलीभीत के प्राइमरी एवं उच्च प्राइमरी विद्यालयों एवं परिषदीय विद्यालयों में हर्षोल्लास के साथ शैक्षिक सत्र का शुभारंभ किया गया। पीलीभीत के विकासखंड नगर क्षेत्र पीलीभीत के प्राथमिक विद्यालय तखान में बच्चों एवं विद्यालय स्टाफ में प्रधान अध्यापिका रंजना, नजमुल हसन
कादरी, रवि प्रकाश गुप्ता, श्वेता अग्रवाल, के द्वारा विद्या की देवी मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प समर्पित किए गए। साथ ही बच्चों के द्वारा नवीन प्रवेश हेतु नाटक का प्रदर्शन किया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
9599574952