जिलाधिकारी द्वारा अनाधिकृत स्कूल वाहनों के विरुद्ध कार्यवाही किए जाने के निर्देश पे एआरटीओ वीरेंद्र सिंह ने चलाया चेकिंग अभियान
शाहिद खान संवाददाता पीलीभीत*
परिवहन आयुक्त उत्तर प्रदेश एवं जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में जिलाधिकारी द्वारा अनाधिकृत स्कूल वाहनों के विरुद्ध कार्यवाही किए जाने के निर्देश के अनुपालन में एआरटीओ वीरेंद्र सिंह एवं यात्रीकर/मालकर अधिकारी बर्डीस चतुर्वेदी द्वारा चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के दूसरे दिन बुधवार को एआरटीओ वीरेंद्र सिंह द्वारा पूरनपुर क्षेत्र में स्कूल वाहनों की सघन चेकिंग की गई इस दौरान एक
अनाधिकृत स्कूल वाहन संचालित होते मिला, जिसके विरुद्ध सीज की कार्रवाई अमल में लाई गई एवं एक अन्य वाहन जो स्कूली बच्चों का परिवहन करता हुआ पाया गया उसके विरुद्ध चालान की कार्रवाई की गई। इसी प्रकार यात्रीकर/मालकर अधिकारी बर्डीस चतुर्वेदी द्वारा बीसलपुर क्षेत्र में स्कूल वाहनों की चेकिंग का अभियान चलाया गया। जिसमें एक अनाधिकृत स्कूल वाहन के विरुद्ध सीज एवं एक के विरुद्ध चालान की
कार्रवाई अमल में लाई गई। एआरटीओ द्वारा सभी स्कूल संचालकों को निर्देशित किया गया कि वे स्कूल वाहनों में ही बच्चों का आवागमन सुनिश्चित कराये जाने हेतु विद्यार्थियों के माता-पिता को इस विषय में जागरूक करें कि असुरक्षित वाहनों में स्कूली बच्चों का आवागमन उनकी सुरक्षा की दृष्टि से ठीक नहीं है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
9599574952