जिलाधिकारी ने आईजीआरएस पोर्टल की शिकायत का किया मौका मुआयना एवं दिए आवश्यक दिशा निर्देश*

शाहिद खान संवाददाता पीलीभीत* 

पीलीभीत जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने आज सदर तहसील क्षेत्र के शिकायतकर्ता ओम शंकर पुत्र डोरी लाल नि0ग्रा0 बसन्तापुर मस्तकिल  की आईजीआरएस की शिकायत का मौका मुआयना/भौतिक सत्यापन किया। निरीक्षण के दौरान तहसीलदार सदर ने अवगत कराया कि शिकायतकर्ता ओम शंकर द्वारा गाटा 73 पर अवैध कब्जा की शिकायत की। उक्त शिकायत का संज्ञान लेते हुये जिलाधिकारी ने तहसीलदार के साथ मौके पर जाकर जाॅच की गयी। ग्राम बसन्तापुर मुस्तकिल


में स्थित गाटा संख्या-73 रकवा 0.308 हे0 भूमि श्रेणी-5-3 (ड) बंजर के नाम दर्ज कागजात है। उक्त भूमि पर ग्राम पंचायत भवन हेतु प्रस्ताव पूर्व मंे भेजा जा चुका है, उक्त गाटा संख्या पर कलावती पत्नी प्यारेलाल के द्वारा भूमि पर अवैध रूप से घूरा डालकर फसल की जा रही थी, हल्का लेखपाल धर्मपाल द्वारा उक्त गाटा संख्या का सीमांकन कर अवैध कब्जाधारी कलावती का कब्जा हटवा दिया गया और वर्तमान में पंचायत भवन निर्माण सुचारू रूप से हो रहा है। शिकायर्ता से वार्ता की गई, उक्त निस्तारण से शिकायतकर्ता संतुष्ट है। 

इस दौरान तहसीलदार सदर, लेखपाल, ग्राम प्रधान सहित अन्य उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले

*उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ का स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम हुआ*

संविधान दिवस के मौके पर अंबेडकर पार्क में विधायक अतौर रहमान द्वारा लगवाई गई सोलर लाइट