पंडित दीनदयाल सीनियर स्टेट हॉकी टूर्नामेंट में बरेली मंडल की टीम क्वार्टर फाइनल मे पहुची
*शाहिद खान संवाददाता पीलीभीत*
पंडित दीनदयाल जी के जन्म दिवस पर सीनियर स्टेट हॉकी टूर्नामेंट का आयोजन झांसी में आयोजित किया गया है इस प्रतियोगिता में 18 मंडल दो हॉस्टल प्रतिभाग कर रहे हैं बरेली मंडल और आगरा मंडल के बीच मैच खेला गया जिसमें बरेली मंडल और आगरा मंडल के बीच मैच दो दो गोल से बराबर रहा फिर बरेली मंडल का दूसरा मैच मिर्जापुर मंडल के बीच खेला
गया जिसमें बरेली मंडल ने मिर्जापुर मंडल को 6/0 से हराकर प्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया आज 25 अक्टूबर को बरेली मंडल का मैच आज सुबह 8 बजे खेला गया जिस्में बरेली मंडल ने चित्रकूट मंडल को 9/0 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया अब बरेली मंडल का क्वार्टर फाइनल मैच मुरादाबाद मंडल से होगा बरेली मंडल की तरफ से दो गोल सजल, एक गोल शाहिद खान, एक गोल फहीम, एक गोल जितेन, एक गोल दानिश ने किया एक गोल रणधीर और एक गोल दीपांशु, एक गोल तौहीद ने किया बरेली मंडल का क्वार्टर फाइनल मैच कल 26 अक्टूबर को मुरादाबाद मंडल के मध्य खेला जाएगा बरेली क्षेत्रीय खेल अधिकारी जितेंद्र यादव बरेली हॉकी सचिव वसीम खान, शाहजहांपुर के खेल अधिकारी बवानियासर हकीकत हॉकी कोच मुजाहिद अली,बरेली मंडल के टीम कोच आबिद अली ने खिलाड़ियों को बधाई दी l
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
9599574952