जामए अनवर पब्लिक स्कूल ओवरआल बना चैम्पियन*

 शाहिद खान संवाददाता पीलीभीत* 

ए एम यू ओल्ड बयॉज़ के तत्वाधान में दिनांक 13अक्टूबर 2024 को अलग अलग तरह की प्रतियोगिताए सम्पन्न करायी गयी, जिसमें कला, निबंध प्रतियोगिता, स्पीच कम्पटीशन, नात प्रतियोगिता और स्टैंडअप कमेडी की प्रतियोगिता भी करायी गयी, जिसमें जिले के 11 स्कूल के छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग लिया। 5 (पाँच) तरह की प्रतियोगिताओ में जामए अनवर


पब्लिक स्कूल के छोटे छोटे बच्चो ने अपनी प्रतिमा दिखाकर, लोहा मनवा लिया। इकरा गर्ल्स इण्टर कालेज को 4 पुरस्कार, पीलीभीत पब्लिक स्कूल को 7 पुरस्कार, ग्रीन वुड पब्लिक स्कूल को 3 पुरस्कार, सेन्ट एलाएसिस स्कूल को 4 पुरस्कार, नोसरो स्कूल खटेमा को 1 पुरस्कार, फलाए आम स्कूल को 01 पुरस्कार, पुष्प इन्स्टीट्यूट को 01 पुरस्कार, लिटिल एन्जिल स्कूल को 03 पुरस्कार, एच०आर०के स्कूल को 01, एस०एन०इण्टर कालेज को 03 पुरस्कार मिले सबसे ज्यादा जामए अनवर पब्लिक स्कूल को 13 पुरस्कार प्राप्त हुये।

जामए अनवर पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य व डा० बुशरा बिलाल ने कार्यक्रम के आयोजको का शुक्रिया अदा किया है और नन्हे नन्हे छात्र छात्राओं से कहा कि 'मिल जाये अगर कतरा, तो दरिया तलाश कर"।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले

*उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ का स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम हुआ*

स्वास्थ्य मंत्री ने स्वयं स्वास्थ्य संबंधी दिशा निर्देश लागू कराने के लिए डिप्टी सीएमओ लईक अंसारी की सराहना की है, डॉ विश्राम सिंह