गन्ना समितियों के चुनाव के नामंकन पर्चा न देने पर भड़के सपाई लगाया मनमानी का आरोप*

शाहिद खान संवाददाता पीलीभीत*

पीलीभीत गन्ना समिति के चुनाव को लेकर चल रही नामांकन की प्रक्रिया चल रही थी, जिसको लेकर आवेदकों को उनके क्रमांक नामंकन लिस्ट व पर्चे को लेकर प्रशासन द्बारा सत्ता पक्ष के दबाब के आरोप की शिकायत मिलने पर मौके पर पहुचे समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष जगदेव सिंह जग्गा के साथ वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष नरेंद्र मिश्रा उर्फ कट्टर के साथ समाजवादी नेताओ ने गन्ना सोसायटी कार्यालय नामंकन स्थल


पर पहुच वहां चल रही अनियमितओ को लेकर sdm देवेंद्र प्रताप सिंह को अवगत कराया, मामले को लेकर sdm द्वारा संज्ञान न लिए जाने पर पूरी  प्रकरण को लेकर जिलाध्यक्ष जगदेव सिंह जग्गा  ने जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह से समिति चुनाव को व्यवस्थित व निष्पक्ष कराए जाने की मांग की। वही मौके पर पुलिस sdm की मौजूदगी में पर्चे नामंकन में चल रहे खेल को लेकर sdm व पुलिस की समाजवादी नेताओ से जमकर नोकझोंक भी हुई। लेकिन मौके पर मौजूद प्रशासनिक अफसरों ने जैसे ही मीडिया के कैमरे चलते देख मामले को शान्त करवाते हुए जी निष्पक्ष चुनाव कराए जाने का आश्वासन देते हु व्यवस्था के सुधार की बात कही।  

सपा जिलाध्यक्ष जगदेव सिंह जग्गा ने कहा कि जिस तरह से तानाशाह सरकार में बैठे जिम्मेदारो के सामने अफ़सर शाही हावी हो रही है सीधे तौर पर गन्ना समिति के चुनाव को लेकर सत्ता का दबाब बनाया जा रहा है ये ठीक नही है समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्बारा इसका पुरजोर विरोध करते है। वो दिन दूर नही जब जनता इनको सत्ता से बाहर करेगी। समाजवादी पार्टी इस चुनाव को लेकर निष्पक्ष कराए जाने की मांग करती है। मौके पर सपा जिलाध्यक्ष जगदेव सिंह जग्गा,वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष नरेंद्र मिश्र कट्टर, जिला महासचिव नफीस अंसारी, राममूर्ति गंगवार, सपा नेता लखविंदर सिंह पन्नू, महेश पटेल, सराफत यार खा नाजिम खां, बांकेलाल वर्मा सहित सभी कार्यकर्ता  व जनता के सम्मानित प्रतिनिधि मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले

पीलीभीत सदर तहसील में दस्तावेज लेखक की गैर मौजूदगी में उसका सामान फेंका, इस गुंडागर्दी के खिलाफ न्याय के लिए कातिब थाना कोतवाली पहुंचा*

डॉक्टर अरशद मंसूरी ने मंसूरी समाज के लोगों को अपनी कविता के माध्यम से एक संदेश दिया है।