पीलीभीत शाहगढ़ मैलानी के बीच नई ट्रेन सेवा का उद्घाटन रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा किया*
शाहिद खान संवाददाता पीलीभीत*
पीलीभीत से अलग-अलग शहरों के लिए ट्रेन संचालन के लिए रेल प्रबंधक महोदय पूर्वोत्तर रेलवे को ज्ञापन दिया गया जिसमें कहा गया कि जनपद पीलीभीत तराई का जिला है एवं नेपाल देश के अलावा उत्तराखंड राज्य से जुड़ा हुआ है इसलिए
पूर्णागिरि जनशताब्दी 12035/12036 की समय सीमा को घटाया जाए, टनकपुर से मथुरा स्पेशल 05061/ 05062 का संचालन सप्ताह में प्रतिदिन किया जाए एवं इंटरसिटी एक्सप्रेस और आला हजरत एक्सप्रेस का संचालन पीलीभीत से किया जाए l
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
9599574952