ऊर्जा का अपव्य ऊर्जा की किल्लत बढ़ाने का मुख्य कारण है

    सरधना (मेरठ)पर्यावरण धर्म समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम "ऊर्जा संरक्षण संदेश "मे उपखण्ड अधिकारी सरधना योगेंद्र कुमार, व पर्यावरण अभियंता प्रखर कुमार कटियार मुख्य अतिथि रहे l कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल के डायरेक्टर ठा. प्रीतीश कुमार सिंह ने की जबकि संचालन समिति अध्यक्ष जितेंद्र पांचाल एडवोकेट ने किया l   


     इस अवसर पर बोलते हुए मुख्य अतिथि योगेंद्र कुमार ने कहा कि ऊर्जा का अपव्य ऊर्जा की किल्लत बढ़ाने का मुख्य कारण है l उन्होंने कहाकि यदि ऊर्जा का केवल जरूरी आवश्यकता के लिए किफायत से प्रयोग किया जाये तो समस्या का समाधान किया जा सकता है l उन्होंने ऊर्जा संरक्षण के

लिए प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी के निर्वहन का आव्हान किया l  पर्यावरण अभियंता प्रखर कुमार कटियार ने कहा कि बिजली के आलावा ऊर्जा के अन्य श्रोत जैसे कोयला और पेट्रोलियम भी बचाने की आवश्यकता है l आज जनता प्राकृतिक संसाधनों के अंधाधुंध उपभोग करके प्रकृति को नष्ट करने मे लगी है जो हमें विनाश की और ले जा रही है l

उन्होंने ऊर्जा बचाकर पर्यावरण संरक्षित करने की बात कहीं l इसके आलावा डा. उपासना सक्सेना, आगा अली शाह, हनीफ राणा, हिमांशु गोयल, शाहवेज अंसारी, जीशान कुरैशी, मनीष मानव, चौ अमीर हसन आदि ने भी विचार रक्खें तथा ऊर्जा बचाने का आव्हान किया l पर्यावरण धर्म समिति के जिला प्रभारी डा. अनुज पँवार, डी के सिरोही, अनिल सिरोही, डा ताहिर हन फी  , खालिद, सुनील सकोती,, रिहान

मलिक,`पवन शर्मा एडवोकेट, डा रविंद्र सिंह, मनमोहन त्यागी आदि का सहयोग रहा l   स्कूल की प्रिंसिपल अलका शर्मा प्रबंधक सालविक जैन ने सभी का आभार प्रकट किया,, l सभी छात्र छात्राओं को पर्यावरण धर्म समिति द्वारा पक्षीयो को पानी पिलाने के मिट्टी के पात्र वितरित किये गए l

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला गाजियाबाद के प्रसिद्ध वकील सुरेंद्र कुमार एडवोकेट ने महामहिम राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री को देश में समता, समानता और स्वतंत्रता पर आधारित भारतवासियों के मूल अधिकारों और संवैधानिक अधिकारों को सुनिश्चित करने के लिए लिखा पत्र

ज़िला पंचायत सदस्य पद के उपचुनाव में वार्ड नंबर 16 से श्रीमती जसविंदर कौर की शानदार जीत

पीलीभीत सदर तहसील में दस्तावेज लेखक की गैर मौजूदगी में उसका सामान फेंका, इस गुंडागर्दी के खिलाफ न्याय के लिए कातिब थाना कोतवाली पहुंचा*